'एक नेता हैं जो फिल्मों पर बयान देते रहते हैं...' बिना नाम लिए PM Modi ने नरोत्तम मिश्रा को दी नसीहत
MP के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ने शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान पर कई बयान दिए थे. BJP नेताओं ने फिल्म के एक गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कपड़ों के रंग को लेकर भी सवाल खड़े किए थे.
MP Politics: लंबे अरसे से स्वयंभू सेंसर बोर्ड बन बैठे मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) बीजेपी आलाकमान के निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बिना नाम लिए उन्हें फिल्मी मामलों से दूर रहने की नसीहत दे डाली. बैठक में पीएम ने नेताओं को फिल्मों पर बयान देने से बचने की सलाह दी.
'एक नेता हैं जो फिल्मों पर...'
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि, 'एक नेता हैं जो फिल्मों पर बयान देते रहते हैं, उनके बयान टीवी पर चलते रहते हैं. उन्हें लगता है वे नेता बन रहे हैं, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उन्हें फोन किया, लेकिन वे मानते नहीं हैं. क्या जरूरत है हर फिल्म पर बयान देने की.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहत को शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' पर बीजेपी नेताओं द्वारा दी जा रही बॉयकॉट की धमकी से जोड़कर देखा जा रहा है.हालांकि मोदी ने अपने भाषण के दौरान किसी फिल्म का नाम नहीं लिया.
गृह मंत्री ने दी थी धमकी
दरअसल, हाल ही में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाली फिल्म पठान (Pathaan) पर कई बयान दिए थे. बीजेपी नेताओं ने फिल्म के एक गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के कपड़ों के रंग को लेकर भी सवाल खड़े किए थे. गृह मंत्री मिश्रा फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण द्वारा भगवा रंग के कपड़ों के इस्तेमाल पर भड़क गए थे. उन्होंने कहा था कि फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्य हैं. साथ ही उन्होंने पठान को मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित करने धमकी भी दी थी. मिश्रा ने कहा था, 'फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है. गाने के दृश्यों व वेशभूषा को ठीक किया जाए नहीं तो फिल्म को मध्य प्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए, यह विचारणीय होगा.'
ऐसे बयानों से पार्टी की हुई फजीहत
गौरतलब है कि शाहरुख खान की 'पठान' के पहले नरोत्तम मिश्रा आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के खिलाफ भी बयानबाजी कर चुके हैं. वहीं, उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'रामसेतु' का पक्ष लेते हुए आम लोगों से इसे थिएटर में जाकर देखने की अपील की थी. वह खुद भी इस फिल्म को थियेटर में देखने गए थे. मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में अब प्रधानमंत्री के इस बयान को चटकारे लेकर एक-दूसरे को बताया जा रहा है. वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र दुबे का कहना है कि प्रदेश के गृहमंत्री के ऐसे ओछे बयान से पार्टी की फजीहत हो रही थी. प्रधानमंत्री द्वारा सीधे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की तरफ इशारा करने से उनकी राजनीतिक हैसियत भी पार्टी में कमजोर हुई है.
बॉयकॉट बॉलीवुड मुहिम से हुआ नुकसान
बॉयकॉट बॉलीवुड मुहिम से भारतीय जनता पार्टी को नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा था. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी देश की साख पर आंच आ रही थी. पता चला है कि शिवराज कैबिनेट के महत्वपूर्ण मंत्री नरोत्तम मिश्रा की धमकी भरी चेतावनियों को लेकर फिल्म उद्योग से जुड़े बड़े लोगों ने बीजेपी आलाकमान तक शिकायत की है. मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान बॉयकॉट बॉलीवुड मुहिम के खिलाफ बयान दिया था. इसी तरह सुनील शेट्टी ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने से यह मसला उठाते हुए कहा था कि वह फिल्म जगत की इस चिंता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराएं.