MP Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (24 अप्रैल) मध्य प्रदेश के भोपाल, सागर और हरदा दौरे पर हैं. सबसे पहले उन्होंने सागर के बड़तूमा में चुनावी सभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश हो या मध्य प्रदेश, विकास तभी आया जब कांग्रेस गयी और बीजेपी आई. उन्होंने कहा कि विकास के लिए सही नीतियों और विजन का होना आवश्यक है.
'धर्म के आधार पर आरक्षण का खतरनाक संकल्प'
पीएम मोदी ने कहा, "मध्य प्रदेश की पहचान बीमारू राज्य के तौर पर होती थी. आज वही मध्य प्रदेश बीजेपी सरकार में विकास की नई ऊचाइयों को छू रहा है." संबोधन में उन्होंने केन-बेतवा लिंक परियोजना का ऐतिहासिक काम शुरू होने की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि खेती के लिए सिंचाई परियोजना का काम भी बीजेपी सरकार ने कराया. मध्य प्रदेश को हाईवे के नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, "एक ऐसी सच्चाई देश के सामने आई, जिसे सुनकर हर देशवासी सन्न हो गया है. हमारा संविधान साफ साफ मना करता है कि किसी को भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा. खुद बाबा साहेब अंबेडकर भी धर्म आधारित आरक्षण के खिलाफ थे, लेकिन कांग्रेस ने बरसों पहले धर्म के आधार पर आरक्षण का खतरनाक संकल्प ले लिया था."
सागर की चुनावी सभा में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी
उन्होंने कहा ''कांग्रेस साल दर साल संकल्प को पूरा करने के लिए हर हथकंडे अपना रही है. आंध्र प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 2004 में धर्म के आधार पर आरक्षण देकर बाबा साहेब अंबेडकर की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया.''
पीएम ने कहा कि 2009 का चुनाव हो या 2014 का, कांग्रेस ने घोषणा पत्र में धर्म के नाम पर आरक्षण का वादा किया. कांग्रेस की तैयारी है कि एससी-एसटी और ओबीसी का 15 प्रतिशत कोटा काट दिया जाए और फिर धर्म के आधार पर आरक्षण लागू हो. पीएम मोदी ने आगे कहा, "कर्नाटक की पिछली कांग्रेस सरकार ने धर्म के आधार पर रिजर्वेशन दिया. बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद धर्म आधारित आरक्षण को खत्म कर दिया."