MP News: पंचायती राज सम्मेलन में पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 4 लाख लोगों का कराएंगे वर्चुअल गृह प्रवेश
MP News: पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश को हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. वह रीवा दौरे पर कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इनमें जल प्रदाय योजनाएं शामिल हैं.
![MP News: पंचायती राज सम्मेलन में पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 4 लाख लोगों का कराएंगे वर्चुअल गृह प्रवेश pm narendra modi to address panchyati raj divas program during his rewa visit ann MP News: पंचायती राज सम्मेलन में पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 4 लाख लोगों का कराएंगे वर्चुअल गृह प्रवेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/24/e40f15253d3298d502fe19fd0251de6e1682310144498369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Rewa Visit: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendr Modi) सोमवार को मध्य प्रदेश के विंध्य इलाके के रीवा (Rewa) में 'पंचायती राज दिवस' कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान पीएम मोदी देश की सभी ग्राम सभाओं और पंचायती राज संस्थाओं को संबोधित करेंगे.वह पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के 4 लाख 11 हजार लाभार्थियों को वर्चुअल गृह प्रवेश भी कराएंगे. इस दौरान पीएम मोदी महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी एक बड़ी योजना की घोषणा भी करेंगे. एक महीने में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एमपी दौरे को राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. 'डबल इंजन की सरकार' नारे के साथ बीजेपी ने मोदी-शिवराज के चेहरे पर अगले चुनाव में जाने की तैयारी की है. माना जा रहा है कि अब प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में पीएम का लगातार दौरा होगा.
पीएम मोदी इस दौरान जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ लागत की चार बड़ी समूह जल प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास और 2300 करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और शुभांरभ करेंगे. इस अवसर पर लगभग 35 लाख लोगों को स्वामित्व संपत्ति कार्ड भी दिया जाएगा. यह पहला मौका होगा, जब 9 अलग-अलग योजनाओं को एक साथ जोड़ा जा रहा है. इन योजनाओं से देश की करीब 10 करोड़ महिलाएं सीधे-सीधे लाभान्वित होंगी. कुल 5.5 करोड़ महिलाओं का बीमा होगा. इनमें 2.5 करोड़ स्वसहायता समूह की सदस्य हैं, जबकि तीन करोड़ महिलाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत लाया जाएगा. इस अभियान की घोषणा के बाद देश के 500 जिलों की दो करोड़ महिलाओं को वित्तीय साक्षरता की ट्रेनिंग दी जाएगी.उन्हें बचत, बैकिंग और बीमा सखी बनाया जाएगा.
महिलाओं को सिखाए जाएंगे सेविंग के गुर
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की जॉइंट सेक्रेटरी स्मृति शर्मा के मुताबिक महिलाओं को न सिर्फ बीमा योजना से जोड़ा जा रहा है, बल्कि उनके बैंक खाते खुलवाकर उन्हें बचत करना भी सिखाया जाएगा.ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. इससे उन्हें अपनी बीमारी का इलाज करने आसानी से करने में मदद मिलेगी.अभी किस राज्य में ब्रेस्ट या सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित कितनी महिलाएं हैं,यह कहना मुश्किल है. शिविर अगस्त 2023 से पहले लग जाएंगे.उसके बाद ही सही आंकड़े सामने आ पाएंगे.
पीएम मोदी गेज परिवर्तन एवं विद्युतीकरण की तीन परियोजना का लोकार्पण करेंगे. ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विाकस का शिलान्यास भी इस दौरान किया जाएगा. इसके साथ ही वह तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पीएम मोदी 7863 करोड़ रुपये की गुलाब सागर समूह जल प्रदाय योजना, रीवा बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना और टमस समूह प्रदाय योजना का शिलान्यास करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)