PM Modi in MP: एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मध्य प्रदेश आने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी साल 2023 के जनवरी महीने में इंदौर में आयोजित होने जा रहे प्रभारी भारतीय दिवस समारोह (Pravasi Bhartiya Divas Celebration) में शामिल होंगे. आयोजन के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सीएम हाऊस पर अफसरों से मीटिंग कर आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की.
बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस का इंदौर में आयोजन प्रदेश के लिए असाधारण अवसर है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होगा. हम सबको इस कार्यक्रम की बेहतर तैयारी करनी चाहिए. कार्यक्रम रोचक बनाने की कोशिश करें. सीएम ने कहा कि कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की विशेषताओं पर केंद्रित प्रस्तुतिकरण जरूर हो. राज्य को यह सुनहरा मौका मिला है. बता दें कि यह कार्यक्रम साल 2023 के जनवरी महीने में 8 से 10 जनवरी तक होगा.
राष्ट्रपति की भी होगी सहभागिता
बैठक को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले दिन 8 जनवरी को यूथ प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाएगा. अगले दिन 9 जनवरी को 17वीं प्रवासी भारतीय दिवस कन्वेंशन 2023 का शुभारंभ होगा और 10 जनवरी को 17वीं प्रवासी भारतीय दिवस कन्वेंशन का समापन होगा. इसमें राष्ट्रपति की सहभागिता भी होगी.
पूरी दुनिया देखे इंदौर की साफ सफाई
सीएम शिवराज ने कहा कि आयोजन इतने बेहतरीन तरीके से होना चाहिए कि कार्यक्रम में आने वाले प्रतिनिधि प्रदेश की प्रशंसा करते हुए वापस जाएं. सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोग आनंदित हों, इस बात का भी ध्यान रखना है. उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार के लिए इंटर नेशनल एयरपोर्ट पर होर्डिंग लगाने और विज्ञापन के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार हो. सीएम ने यह भी कहा कि इंदौर की साफ सफाई की चर्चा दुनिया भर में है. उसी के अनुरूप स्वच्छता का भी ध्यान रखा जाए. बैठक के दौरान अपर सचिव स्वास्थ्य और प्रवासी भारतीय विभाग मोहम्मद सुलेमान प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन शिव शेखर शुक्ला, सीएम के सचिव मनीष रस्तोगी उपस्थित रहे.