Madhya Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 25 दिसंबर को इंदौर में 'मजदूरों का हित मजदूरों को समर्पित' कार्यक्रम में भाग लेंगे.  इस दौरान वह हुकुमचंद मिल (Hukumchand Mill)  श्रमिकों के बकाए से संबंधित लगभग 224 करोड़ रुपये का चेक मिल के आधिकारिक परिसमापक और श्रमिक संघ के प्रमुखों को सौंपेंगे. यह कार्यक्रम 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होगा. यह कार्यक्रम हुकुमचंद मिल श्रमिकों की लंबित मांगों के समाधान का प्रतीक होगा. पीएम मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे.


1992 में इंदौर में हुकुमचंद मिल बंद होने के बाद इसके श्रमिकों ने अपने बकाया भुगतान के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी और बाद में परिसमापन में चले गए. हाल ही में, मध्य प्रदेश सरकार ने सकारात्मक भूमिका निभाई और एक समझौता पैकेज पर सफलतापूर्वक बातचीत की. जिसका अदालतों, श्रमिक संघों, मिल श्रमिकों सहित सभी हितधारकों ने समर्थन किया. निपटान योजना में मध्य प्रदेश सरकार को सभी बकाया राशि का अग्रिम भुगतान करना, मिल की जमीन पर कब्जा करना और इसे आवासीय और वाणिज्यिक स्थान के रूप में विकसित करना शामिल है.


ग्रीन बॉन्ड जारी करने वाला पहला शहरी निकाय बना इंदौर
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी इंदौर नगर निगम द्वारा खरगोन जिले के ग्राम समराज और आशुखेड़ी में स्थापित किए जा रहे 60 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास भी करेंगे. 308 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नए सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना से इंदौर नगर निगम को बिजली बिल में प्रति माह लगभग 4 करोड़ रुपये की बचत होने की संभावना है.


सोलर प्लांट के निर्माण के वित्तपोषण के लिए इंदौर नगर निगम ने 244 करोड़ रुपये के ग्रीन बॉन्ड जारी किए थे. यह ग्रीन बॉन्ड जारी करने वाला देश का पहला शहरी निकाय बन गया. इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली क्योंकि 29 राज्यों के लोगों ने लगभग 720 करोड़ रुपये के मूल्य के साथ इसकी सदस्यता ली, जो जारी किए गए प्रारंभिक मूल्य का लगभग तीन गुना था.


ये भी पढ़ें- ABP C Voter Opinion Poll: शिवराज और वसुंधरा को सीएम न बनाना सही या गलत? सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे