MP News: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 14 सितंबर को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी अपने दौरे पर बीना रिहफाइनरी में इथिलीन क्रैकर परियोजना का शिलान्यास करेंगे. यह अत्याधुनिक फीड क्रैकर इकाई 1200 केटीपी, पॉली इथिलीन और पॉली प्रोपलीन का उत्पादन करेगी जो प्लास्टिक, कपड़ा, पैकेजिंग और फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम आता है. वर्ष 2028 तक इस इकाई से व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो जाएगा.


यह परियोजना पर्यावरण के अनुकूल है. इस इकाई में पर्यावरण पर न्यूनतम प्रभाव डालने के उद्देश्य से उन्नत और मॉडर्न तकनीकों का उपयोग किया जाएगा. यह इकाई देश की आयात निर्भरता को कम करके भारत के ‘आत्मनिर्भर भारत’ दृष्टिकोण को जीवंत करेगी. इसके साथ ही यह मेगा परियोजना 40,000 से अधिक रोजगार का निर्माण करेगी और पेट्रोलियम क्षेत्र में डाउनस्ट्रीम उद्योगों के विकास को प्रेरित करेगी. यह योजना बीना के पास बुंदेलखंड क्षेत्र में एक मेगा पेट्रोकेमिकल पार्क के विकास की संभावनाओं को भी जन्म देगी.


10 औद्योगिक परियोजनाएं की रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश की 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इसके अंतर्गत लगभग 1.02 लाख करोड़ का नया निवेश आएगा और 2.37 लाख नए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. नर्मदापुरम जिले में 227.54 एकड़ में विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण औद्योगिक क्षेत्र है. यह पार्क 3.300 करोड़ के निवेश को आकर्षित करेगा और प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 6.600 व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे. इंदौर में दो नए आईटी पार्क का शिलान्यास भी होगा. यह नए आईटी पार्क्स, आईटी और आईटीईएस क्षेत्र में परिवर्तनकारी बदलाव लाएगा. इन पार्क्स में 5000 करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना है, जिससे 25000 युवाओं को रोजगार मिलेगा.


रतलाम में पार्क निर्माण
बता दें दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के समीप होने के कारण रतलाम में मेगा इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जो मालवा क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा. यह मेगा इंडस्ट्रियल पार्क कपड़ा, ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स आदि सेक्टर्स के लिए एक बड़े केंद्र के रूप में उभरेगा और कुल 75,400 करोड़ रुपये निवेश को आकर्षित करेगा. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 1,72,000 व्यक्तियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसी तरह शाजापुर, गुना, मऊगंज, आगर मालवा, नर्मदापुरम और मक्सी में छह नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं जिसका उद्देश्य राज्य में संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना है. इन परियोजनाओं से लगभग 16,500 करोड़ रुपये से अधिक निवेश आकर्षित होगा और 33,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.


18 को ओंकारेश्वर का करेंगे दौरा
पीएम नरेंद्र मोदी 14 सितंबर के दौरे के बाद 18 और 25 सितंबर को भी राज्य का दौरा करेंगे. 18 सितंबर को पीएम मोदी खंडवा जिले के ओंकारेश्वर के एकात्म धाम में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, इसे स्टेच्यू ऑफ वननेस नाम दिया गया है. ओंकार पर्वत के आधार पर आदि शंकराचार्य के बाल रूप की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जा रही है. प्रसिद्ध मूर्तिकार वासुदेव कामत ने 11 साल के शंकराचार्य की दुर्लभ प्रतिमा तैयार की है. इस आयोजन में चारों पीठों के शंकराचार्य और देशभर के संतों को आमंत्रित किया गया है.


25 को भोपाल दौरे पर आएंगे पीएम मोदी
सितंबर महीने में ही 25 सितंबर को पीएम मोदी राजधानी भोपाल आएंगे. बीजेपी के कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में बीजेपी ने 10 लाख कार्यकर्ताओं को बुलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी जीत का मंत्र देंगे.


य़े भी पढ़ें-  MP News: जबलपुर में वोटर आईडी बनाने के एवज में मांगी जा रही रिश्वत, लोकायुक्त ने बीएलओ को दबोच