World Environment Day: विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इंदौर (Indore) के सिरपुर (Sirpur)और यशवंत सागर तालाब (Yashwant Sagar Pond) का वर्चुअली निरिक्षण किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने पर्यावरण के महत्व के बारे बात की. उन्होंने कहा कि भारत अपने विकास के लिए किसी अन्य क्षेत्र की तरह बड़े पैमाने पर पर्यावरण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.


पीएम बोले- 'हमने अपने वन क्षेत्र को भी समान स्तर पर बढ़ाया'
साथ ही भूजल संरक्षण के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि रामसर योजना भविष्य में ईको टूरिज्म के बड़े केंद्र बने रहेंगे. इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani ) और महापौर पुष्यमित्र भार्गव उपस्थित रहे. इस अवसर पर बोलते हुए, पीएम मोदी ने कहा "अगर भारत ने अपने 4जी और 5जी टेलीकॉम नेटवर्क का विस्तार किया है, तो इसने अपने वन क्षेत्र को भी समान स्तर पर बढ़ाया है. भारत वर्तमान जरूरतों और भविष्य की दृष्टि के बीच संतुलन बनाए रखते हुए पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के स्पष्ट रोडमैप के साथ आगे बढ़ रहा है."


सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी की  बात
वहीं पर्यावरण दिवस की थीम सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर पीएम ने कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा है, जिसके बारे में आज पूरी दुनिया बात कर रही है, लेकिन भारत पिछले चार-पांच सालों से लगातार इस पर काम कर रहा है. पीएम के उद्बोधन के बाद सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर जो दिशा दिखाई है, उस पर इंदौर शिद्दत के साथ काम कर के दिखाएगा. यही नहीं कार्यक्रम के बाद सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सिरपुर क्षेत्र में पौधारोपण भी किया.


MP News: दमोह स्कूल मामले पर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- स्कूल जो मंदिर माना जाता है वहां...