PM Narendra Modi Visit Sagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज गुरुवार को सागर (Sagar) जिले के बीना में कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि एक वो जमाना था, जब एमपी में अपराधियों का ही बोलबाला था. कानून व्यवस्था पर लोगों को भरोसा ही नहीं था. ऐसी स्थिति में आखिर मध्य प्रदेश में उद्योग कैसे लगते, व्यापारी यहां आने की हिम्मत कैसे करता? सागर में एक पब्लिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने पूरी ईमानदारी से मध्य प्रदेश का भाग्य बदलने का प्रयास किया है. मुझे विश्वास है कि अगले कुछ वर्षों में यह राज्य औद्योगिक विकास की नई गाथा लिखने जा रहा है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर जिले की बीना रिफायनरी परिसर में 49 हजार करोड़ रुपये के पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और 1800 करोड़ रुपये की विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए विपक्षी पार्टियों के I.N.D.I.A. गठबंधन पर भी जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा "किसी भी देश या फिर किसी भी राज्य के विकास के लिए जरूरी है कि पूरी पारदर्शिता से शासन चले. भ्रष्टाचार पर लगाम कसी रहे. यहां मध्य प्रदेश में आज की पीढ़ी को बहुत याद नहीं होगा, लेकिन एक वो भी दिन था, जब यहां की पहचान देश के सबसे खस्ताहाल राज्यों में थी. आजादी के बाद जिन्होंने लंबे समय तक एमपी में राज किया, उन्होंने भ्रष्टाचार-अपराध के सिवा कुछ भी नहीं दिया."


मध्य प्रदेश नई ऊंचाई छूने जा रहा है- पीएम मोदी
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के शासनकाल के जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पुरानी पीढ़ी के लोगों को याद होगा कि कैसे कांग्रेस ने इसी बुंदेलखंड को सड़क, बिजली और पानी जैसी सुविधाओं से तरसा कर रख दिया था. आज बीजेपी सरकार में हर गांव तक सड़क, हर घर तक बिजली पहुंच रही है. कनेक्टिविटी सुधरी है, तो उद्योग-धंधों के लिए पॉजिटिव माहौल बना है. बड़े निवेशक मध्य प्रदेश आना चाहते हैं. नई फैक्ट्री लगाना चाहते हैं. मध्य प्रदेश नई ऊंचाई छूने जा रहा है. पीएम मोदी ने दलित और आदिवासी वोटरों को लुभाने के हिसाब से अपने भाषण में सनातन धर्म से जुड़े विवाद पर संत रविदास, महर्षि वाल्मीकि और शबरी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस साल 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती है. डबल इंजन की सरकार इस पुण्य अवसर को भी बहुत धूमधाम से मनाने जा रही है.


MP News: इस मुद्दे पर शिवराज सरकार से बात करेंगे CM योगी, क्या पूरी होगी यूपी के मुख्यमंत्री इच्छा?