MP News: भोपाल में सेना की अहम बैठक में शामिल होंगे पीएम मोदी, सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट, पैरामिलिट्री ने संभाला मोर्चा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार पैरामिलिट्री फोर्स की हाईप्रोफाइल बैठक होने जा रही है. जिसमें थल सेना, जल सेना और वायुसेना के अध्यक्षों के साथ PM मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे.
Military High Profile Meeting: राजधानी भोपाल आ रहे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के आगमन को लेकर भोपाल में पैरामिलिट्री फोर्स (Paramilitary Force) ने मोर्चा संभाल लिया है. हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. वहीं संदिग्ध नजर आने पर तलाश भी ली जा रही है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली सेना की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए एक अप्रैल को राजधानी आ रहे हैं.
राजधानी भोपाल में सेना की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होने जा रही है. सेना की इस हाईप्रोफाइल बैठक (High Profile Meeting) में थल सेना, जल सेना और वायुसेना के अध्यक्षों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) शामिल होंगे. बैठक में भविष्य के युद्धों पर मंथन होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक अप्रैल को राजधानी आएंगे, जबकि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिन पहले ही यानि 31 मार्च को भोपाल आ जाएंगे.
प्रधानमंत्री के साथ होगा मंथन
बताया जा रहा है कि सेना की इस हाईप्रोफाइल बैठक में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे. बैठक के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध, पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिविधियों और भविष्य के युद्धों को लेकर मंथन किया जाएगा. सेना की हाईप्रोफाइल बैठक को लेकर राजधानी भोपाल में गुप्तचर एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस और पैरा मिलिटरी फोर्स के हजारों जवान एमपी के बाहर से बुलाए गए हैं. बता दें कि सेना की इतनी हाई प्रोफाइल बैठक राज्य में पहली बार होने जा रही है.
इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर गुप्तचर एजेंसियां अभी से अलर्ट हो गई है. बैठक स्थल सहित आसपास के क्षेत्रों में जांच-पड़ताल शुरु हो गई है. वहीं इस बैठक के लिए कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में तैयारियां भी शुरु कर दी गई है. चार दिन पहले ही पैरा मिलिट्री फोर्स ने राजधानी में मोर्चा संभाल लिया है. हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bhopal News: सौतेले पिता को मिला दंड, नाबालिग बेटी से दुष्कर्म मामले में अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा