Vande Bharat Express Train: अब जबलपुर (Jabalpur) भी देश की हाई स्पीड ट्रेन 'वंदे भारत' (Vande Bharat) की कम्पन हर रोज महसूस करेगा. इसका काउंट डाउन शुरू हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हरी झंडी दिखाते हुए 27 जून से यह ट्रेन संस्कारधानी जबलपुर से भोपाल के बीच रेल पटरियों पर दौड़ेगी. 'वंदे भारत' से इन दोनों शहरों की दूरी सिर्फ साढ़े चार घंटे में नापी जा सकती है. 


27 जून को ही भोपाल और इंदौर के बीच एक अन्य वंदे भारत ट्रेन को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे और एमपी को तीसरी हाई स्पीड ट्रेन की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकृत तौर पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश आएंगे. प्रधानमंत्री मोदी इस दिन भोपाल में दो वंदे भारत ट्रेन (भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर) को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी का 27 जून को भोपाल के अलावा शहडोल में भी आयुष्मान भारत और सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन से जुड़ा बड़ा कार्यक्रम है. 


27 जून से भोपाल से जबलपुर के बीच चलेगी वंदे भारत
इंदौर से भोपाल रूट पर 'वंदे भारत' का ट्रायल रन दो दिन पहले हो चुका है. यह रैक फिलहाल भोपाल स्टेशन पर ही खड़ा है. माना जा रहा है कि अब इसी रैक को भोपाल-जबलपुर  ट्रैक पर आज मंगलवार को ट्रायल रन पर दौड़ाया जा सकता है. ट्रायल रैक के जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 पर पहुंचने के बाद अधिकारियों द्वारा उसका मुआयना किया जाएगा. यहां करीब आधा घंटा रुकने के बाद ट्रेन वापस भोपाल रवाना हो जाएगी. भोपाल से जबलपुर के बीच  विधिवत रूप से 27 जून से वंदे भारत ट्रेन शुरू हो रही है. 


पहला स्टॉपेज होगा इटारसी
भोपाल (रानी कमलापति स्टेशन) में हरी झंडी मिलने के बाद ट्रेन का पहला स्टॉपेज इटारसी स्टेशन पर होगा. इसके बाद पिपरिया और नरसिंहपुर स्टेशन पर रुकने के बाद ट्रेन सीधे जबलपुर पहुंचेगी. इसी मार्ग से यह ट्रेन भोपाल के लिए वापस चलेगी. अभी तक ट्रेन का फाइनल रनिंग शेड्यूल नहीं आया है, लेकिन पूर्वानुमान है कि यह ट्रेन भोपाल से सुबह 9:30 बजे रवाना होकर इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर होते हुए दोपहर दो बजे जबलपुर पहुंचेगी


इंदौर से सुबह 6:25 बजे रवाना होगी ट्रेन
वापसी में दोपहर तीन बजे जबलपुर स्टेशन से रवाना होकर 'वन्दे भारत' इसी मार्ग से शाम साढ़े सात बजे भोपाल (रानी कमलापति स्टेशन) पहुंचेगी. इसके अलावा भोपाल से इंदौर के लिए जो संभावित समय बताया जा रहा है, उसके अनुसार इंदौर से सुबह 6:25 बजे रवाना होकर यह ट्रेन सुबह 9:00 बजे भोपाल पहुंचेगी. जानकारों का कहना है कि फिलहाल जो तय बताया जा रहा है उसके अनुसार कोच मेंटेनेंस के लिए भी इंदौर और भोपाल स्टेशन को चुना जा रहा है.


बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस को पहले ट्रेन 18 के नाम से जाना जाता था. यह भारत की सेमी हाई स्पीड ट्रेन और  बिना इंजन वाली ट्रेन है. यह पूरी तरह से भारत में डिजाइन और निर्मित होने वाली पहली ट्रेन भी है. इसे सवारी डिब्बा कारखाना, चेन्नै (आईसीएफ) द्वारा 18 महीने की अवधि में भारत सरकार के मेक इन इंडिया पहल के तहत डिजाइन किया और बनाया गया था.


Bhopal Faizan Case: भोपाल की घटना पर कांग्रेस की चुप्पी पर नरोत्तम मिश्र ने उठाए सवाल, बोले-चचाजान दिग्विजय-कमलनाथ ने एक शब्द नहीं बोला