Ujjain Mahakal Corridor: उज्जैन (Ujjain) में महाकाल कॉरीडोर (Mahakal Corridor) का उद्घाटन करने के लिए जून महीने के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आने वाले हैं. इसे लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं. उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया (Anil Firojiya) ने शहर की सड़कों से लेकर हेलीपैड समेत तमाम अन्य तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने एबीपी न्यूज से चर्चा भी की. सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि काशी की तर्ज पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) का परिसर भी तैयार किया गया है. इस परिसर का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं. महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना 2 फेज में पूरी होनी है. प्रथम फेज का कार्य कंप्लीट हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद आम सभा को भी संबोधित कर सकते हैं.
विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी
महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के उद्घाटन को विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी का आगाज माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में एक लाख लोगों की आम सभा ले सकते हैं. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय परिसर के मैदान में आम सभा को लेकर जायजा लिया जा रहा है. आम सभा में बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हो सकते हैं, इसलिए कम से कम 10 हेक्टेयर के मैदान को देखा जा रहा है.
सांसद ने तैयार किया मांग पत्र
सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से "नमामि गंगे" की तर्ज पर "नमामि शिप्रे" अभियान की मांग की जाएगी. इसके अलावा उज्जैन से आगर तक रेलवे लाइन बिछाने के संबंध में भी प्रधानमंत्री से आग्रह किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन को लेकर काफी संवेदनशील हैं वो महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के उद्घाटन के बाद बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: