Mahakal Corridor Ujjain: उज्जैन में महाकाल लोक या महाकाल कॉरिडोर (Mahakal Corridor) के उद्घाटन वाले कार्यक्रम को मध्य प्रदेश सरकार भव्य तरीके से मनाने जा रही है. साढ़े तीन सौ करोड़ की लागत से तैयार हुए इस मंदिर कॉरिडोर का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 11 अक्टूबर को आएंगे. इस कार्यक्रम के लाइव टीवी प्रसारण की व्यवस्था के लिए शिवराज सरकार ने आदेश दिए हैं, जिसकी व्यवस्था कलेक्टर कर रहे हैं. वहीं इसी दिन शाम पांच बजे प्रदेश के सभी शिव मंदिरों में पूजा आतिशबाजी भी होगी.
11 अक्टूबर की शाम को उज्जैन पहुंचेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी के उज्जैन दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क है और इसके लिए पुलिस लाइन स्थित एक हैलीपैड का विस्तार किया जा रहा है. पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर इसी हैलीपैड पर उतरेगा. पीएम मोदी 11 अक्टूबर को 856 करोड़ रुपये की लागत वाले महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी इंदौर हवाई अड्डे पर उतरेंगे और फिर वहां से एक हेलीकॉप्टर में 11 अक्टूबर की शाम उज्जैन पहुंचेंगे. पीएम मोदी के साथ मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हेलीकॉप्टर से उज्जैन पहुंचेंगे.
हरि फाटक फ्लाईओवर बना सेल्फी प्वाइंट
पीएम मोदी के दौरे को लेकर शहर में अन्य तैयारियां भी पूरे जोरों पर हैं और इसके लिए शहर में खंभों को रंग-बिरंगे झंडों से सजाया जा रहा है. इसके साथ ही हरि फाटक फ्लाईओवर को रोशनी से सजाया गया है और इसे स्थानीय लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट के रूप में बदल दिया गया है. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर एमपी के आवासीय और शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में करीब 2 से 2.5 घंटे बिताएंगे. महाकाल कॉरिडोर के बनने से श्रद्धालुओं को हाकालेश्वर मंदिर में पहुंचने और पवित्र शिवलिंग के दर्शन करने में आसानी होगी.