PM Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 27 जून को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी राजधानी भोपाल (Bhopal) और शहडोल (Shahdol) आएंगे. भोपाल में पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने एक दिन पहले शनिवार (24 जून) की देर शाम लिया. जबकि शहडोल में तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार (25 जून) को शहडोल जा रहे हैं.


बता दें मध्य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दोपहर 12 बजे भोपाल एयरपोर्ट से जबलपुर पहुंचेंगे, जबकि 12.45 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से हेलीकाप्टर से शहडोल के लिए निकलेंगे, यहां वे दोपहर 1.25 बजे शहडोल हैलीपैड पहुंचेंगे. शहडोल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अफसरों के साथ बैठकर करेंगे, जिसके बाद सीएम चौहान दोपहर साढ़े तीन बजे हेलीपैड शहडोल से भोपाल के लिए रवाना हो जायेंगे. 


27 जून को शाम 4.30 बजे पीएम पहुंचेंगे शहडोल


बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को भोपाल से दोपहर 1.45 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जबकि 1.50 बजे जबलपुर से लालपुर एयरस्ट्रिप के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2.45 बजे लालपुर एयरस्ट्रिप शहडोल पहुंचेंगे. शहडोल में 4.30 बजे तक सिकल सेल एनीमिया मिशन का शुभारंभ करेंगे. शाम 4.30 बजे पाकरिया शहडोल के लिए रवाना होंगे. इसके बाद शाम 6.50 बजे शहडोल से जबलपुर के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रात 8 बजे जबलपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 


पीएम मोदी सिकल सैल एनीमिया मिशन- 2047 का करेंगे शुभारंभ


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश के शहडोल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय स्तर पर सिकल सैल एनीमिया मिशन- 2047 का शुभारंभ करेंगे. सिकल सैल एनीमिया उन्मूलन मिशन- 2047 के शुभारंभ कार्यक्रम में केन्द्र सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय, जनजातीय कार्य मंत्रालय, आयुष मंत्रालय और राज्यों के प्रतिनिधि वर्चुअली शामिल होंगे.


ये भी पढ़ें: Watch: इंदौर में ऐसा क्या हुआ कि यंग कपल बीच सड़क पर ही करने लगा डांस, देखें वायरल वीडियो