PM Surya Ghar Scheme In MP: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के जरिए हितग्राही दोहरा लाभ मिलने का दावा कर रहे हैं. उनका कहना है पहले तो योजना में सब्सिडी दी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ उनका बिजली का बिल भी काफी कम हो गया है. जिन उपभोक्ताओं का बिल पहले से ही काम आता था उनका बिल तो माइनस में चला गया है.


प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के जरिए लोगों के द्वारा सोलर पैनल लगाई जा रही है. इससे उपभोक्ताओं को बिजली का बिल काफी कम हो गया है. देवास कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के मुताबिक लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी पहल की जा रही है ताकि अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सके.


78 हजार रुपए की सब्सिडी हुई प्राप्त 
देवास जिले के ग्राम कैलोद निवासी मुकेश चौधरी ने “प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” का सोलर पैनल अपनी घर की छत पर लगाया है. हितग्राही मुकेश चौधरी ने बताया कि उनके घर पर विद्युत विभाग का बिजली कनेक्शन है. बिजली की खपत अनुसार बिल भी कभी कम तो कभी ज्यादा आता था. उन्होंने अपने घर पर 3 किलो वाट का सोलर पैनल अपने घर की छत पर लगाया. इस योजना के तहत उन्हें 78 हजार रुपए की सब्सिडी भी प्राप्त हुई.


ऐसे काम करती है यह योजना
हितग्राही चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से जो बिजली उत्पन्न होती है उसे बिजली विभाग को प्रदान किया जाता है. इसके पश्चात विद्युत बिल खपत अनुसार आएगा. अगर हमारे यहां बिजली की खपत कम है और विद्युत का उत्पादन ज्यादा है तो हमारा बिजली का बिल माइनस में आएगा. योजना अनुसार हमारा बिजली बिल समायोजित भी हो जाएगा.


ये भी पढ़ें: एमपी के दो सीएम राइस स्कूल दुनिया के टॉप 10 संस्थानों में शामिल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी है लागू