MP News: बुरहानपुर (Burhanpur) पुलिस ने हनुमान मंदिर में मूर्ति से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति ने ही 2 मई को मालीवाड़ा हनुमान मंदिर में मूर्ती को छतिग्रस्त कर दिया था. पुलिस ने 28 साल के इस व्यक्ति की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की. उसकी तलाश में पुलिस की चार टीमें लगी हुई थीं. वह आरोपी राजघाट चकला तिराहा का रहने वाला है.
पुलिस ने अपने बयान में क्या कहा है
इस मामले में पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से 2 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें और न अफवाह को फैलाएं. पुलिस का कहना है कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 2 मई को एक व्यक्ति ने मालीवाड़ा हनुमान मंदिर में मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था. पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली में आईपीसी की धारा 295 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की चार टीमें आरोपी की तलाश के लिए बनाई गईं.
कहां का रहने वाला है मूर्ती तोड़ने का आरोपी
इन टीमों ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच-पड़ताल की. इस तरह पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी की पहचान कर ली. इस मामले में आरोपी की पहचान 28 साल के सतीश पिता दिवाकर चौहान के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक बड़गुर्जर जाति का सतीश राजघाट चकला तिराहा का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें
MP News: रायसेन जिले में भीषण सड़क हादसा, किशोरी समते 5 लोगों की मौत, इस वजह से हुआ हादसा