जबलपुर: अभी तक आपने साईकिल रिक्शा या ऑटो रिक्शा पर लाउडस्पीकर बांधकर किसी फिल्म या प्रोडक्ट का प्रचार करते देखा-सुना होगा, लेकिन इस तरह से सस्ती शराब (Cheap Liquor) बेचने का प्रचार मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में पहली बार देखा गया. आज हम आपको अजब एमपी (Madhya Pradesh) की यही गजब कहानी बताने जा रहे हैं.
पहले कहानी का अंत बता देते हैं. छिंदवाड़ा में ऑटो में लाउडस्पीकर से शराब ठेकेदार सस्ती शराब का प्रचार करा रहा था. यह देखकर पुलिस ने ऑटो जब्त कर लिया. इस मामले में चार युवक गिरफ्तार भी किए गए हैं. आबकारी विभाग भी कार्रवाई करने की बात कर रहा है.
कहां का है यह मामला
अब पूरी कहानी बताते हैं. दरअसल छिंदवाड़ा के लोधीखेड़ा में शराब ठेकेदार ने प्रचार की सारी हदें पार कर दीं. यहां ऑटो में ढिंढोरा पीटकर बताया जा रहा था कि महाराष्ट्र से सस्ती शराब लोधीखेड़ा की शराब दुकान में मिल रही है. प्रचार के इस अनोखे तरीके की खबर जब अफसरों के पास पहुंची तो वे भी दंग रह गए. आनन-फानन में पुलिस बल मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंचा. पुलिस ने उस ऑटो को जब्त कर लिया, जिससे प्रचार किया जा रहा था. वहीं इस मामले में अब आबकारी अधिकारी ने स्थानीय अफसरों से मामले की रिपोर्ट मांगी है.
दरअसल, सौंसर में मोहगांव सड़क पर एक ऑटो शराब के रेट बताकर आमजनों के बीच प्रचार कर रहा था. ऑटो में लाउडस्पीकर से शराब के ब्रांड के मुताबिक़ उनके रेट सार्वजनिक स्थान पर बताए जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने शराब के प्रचार के इस गजब तरीके को देखा तो वे भी दंग थे. किसी ने पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों को इस बात की खबर दे दी कि ऑटो में चोंगा लगाकर सस्ती शराब का प्रचार किया जा रहा है.
पुलिस ने जब्त किया प्रचार वाहन
सौसर थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर ने बताया कि सौसर में घूम रहे शराब के प्रचार वाहन को जब्त किया गया है. प्रचार वाहन में बैठे चार युवकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत 23 A और कोलाहल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वहीं आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त माधू सिंह भयडिया ने कहा शराब का प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकता है. सौसर में हुए इस तरह के घटना क्रम में संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
शराब ठेकेदारों में गलाकाट प्रतिस्पर्धा
बताया जाता है कि इस साल आबकारी ठेके की प्रक्रिया बदलने की वजह से ठेकेदारों में गलाकाट स्पर्धा चल रही है.जिले में सौसर और लोधीखेड़ा के बीच की दूरी 14 किलोमीटर है. इन दोनों स्थानों के अलग-अलग ठेकेदार हैं. लोधीखेड़ा का ठेकेदार द्वारा अनुचित तरीके से अपनी सस्ती शराब का प्रचार सौसर क्षेत्र कर रहा था.
यह भी पढ़ें.
MP News: प्रशांत किशोर पर कमलनाथ ने दिया बड़ा बयान, विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर कही यह बात