Jabalpur News: जबलपुर में राशन की कालाबाजारी करने वाला गब्बर और उसका पिता गिरफ्तार, जानें कैसे हुआ ऑपरेशन
जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक मकान में छापा मारकर सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाले गब्बर नाम के व्यक्ति और उसके पिता को पकड़ा है.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने सरकारी राशन की कालाबाजारी के आरोप में गब्बर यादव नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. इसके साथ-साथ गब्बर के पिता को भी पुलिस ने राशन का गेंहू अपने घर में छिपा कर रखने के आरोप में हिरासत में लिया है. जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि मिलावटखोरी, भू-माफिया, सूदखोरी समेत सभी अवैध कारोबारों में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत इस पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर जबलपुर की क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस की टीम ने सरस्वती कॉलोनी गार्डन के पीछे एक मकान में छापा मारकर सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाले गब्बर नाम के व्यक्ति और उसके पिता को रंगे हाथ पकड़ा. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से स्वराज माजदा वाहन क्रमांक MP 20 GA 7675 में शासकीय राशन का 9 क्विंटल गेहूं और 2 क्विंटल चावल जब्त किया है.
आरोपियों ने नहीं दिया संतोषजनक जवाब
सीएसपी कोतवाली दीपक मिश्रा ने बताया कि क्राइम ब्रांच और कोतवाली थाने के स्टाफ ने सरस्वती कॉलोनी गार्डन के पीछे रहने वाले गब्बर यादव के घर में दबिश दी, जहां स्वराज माजदा के पास वो और उसके पिता कत्तू यादव खड़े मिले. पुलिस ने स्वराज माजदा की तलाशी ली, जिसके अंदर 16 बोरी गेहूं और 2 बोरी चावल लोड मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस ने गब्बर और उसके पिता कत्तू यादव को हिरासत में ले लिया. दीपक मिश्रा का कहना है कि आरोपियों ने राशन के इस अनाज के संबंध में किसी तरह का संतोषप्रद जवाब नहीं दिया, लिहाजा अनाज खाद्य अधिकारियों को सुपुर्द कर आरोपियों से उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Dewas News: देवास बना नंबर वन, मुख्यमंत्री शिवराज ने इंदौर में प्रशासन को किया सम्मानित