MP News: नए साल पर पेट्रोल पंप में आग लगाने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, NSA के तहत की कार्रवाई
साल 2022 के पहले दिन यादव कॉलोनी क्षेत्र में दनादन फायरिंग कर हड़कंप मचाने वाले तुषार पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी तुषार पेट्रोल पंप में आग लगाने की कोशिश की थी.
Jabalpur News: नए साल के पहले दिन यादव कॉलोनी क्षेत्र में दनादन फायरिंग कर हड़कंप मचाने वाले तुषार पटेल को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) की करवाई करते हुए पुलिस ने उसका जुलूस भी निकाला. आरोपी तुषार ने एक पेट्रोल पंप में आग लगाने की कोशिश भी की थी.
पुलिस के लिए चुनौती बन गया था आरोपी
लॉर्डगंज थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश तुषार पुलिस के लिए चुनौती बन गया था, जिसने 1 जनवरी की दोपहर में पहले हवाई फायर किया और फिर पकड़ने जाने से पहले ही उसी शाम को एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था. एक ही दिन में दो बार फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तुषार पर केवल यही अपराध दर्ज नहीं हैं. बल्कि कुछ दिन पहले उसने लेबर चौक स्थित एक पेट्रोल पंप में आधी रात को लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश भी की थी. लूट करने में सफलता ना मिलने पर तुषार ने पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ कर आग लगाने की कोशिश की थी.हालांकि इसमें वह सफल नहीं हो पाया था.
प्रॉपर्टी ब्रोकर पर भी चलाई थी गोली
लार्डगंज थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव के मुताबिक करीब एक हफ्ते पहले आरोपी तुषार पटेल ने एक प्रॉपर्टी ब्रोकर पर भी गोली चलाई थी लेकिन वह बाल-बाल बच गया था. इन वारदातों के अलावा भी तुषार पर मारपीट सहित अन्य अपराधों को अंजाम देने के आरोप हैं. नए साल के पहले ही दिन गोली चालन की वारदात को अंजाम देने के बाद से पुलिस तुषार को लगातार तलाश कर रही थी, और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया.एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने जहां तुषार पर NSA लगाया है वहीं गिरफ्तारी के बाद उसे तुलाराम चौक से विक्टोरिया हॉस्पिटल तक पैदल ही जुलूस की शक्ल में ले जाया गया.
यह भी पढ़ें:
MP High Court: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद महाराष्ट्र से छुड़वाए गए जबलपुर के 17 बंधुआ मजदूर