Madhya Pradesh: सीहोर में पुलिस ने हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का किया खुलासा, आपत्तिजनक स्थिति में 4 महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार
सीहोर कोतवाली थाना पुलिस ने बस स्टैंड स्थित एक घर में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स के रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने सरगना महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मध्यप्रदेश के सीहोर कोतवाली थाना पुलिस ने बस स्टैंड स्थित एक घर में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स के रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने सरगना महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में चार ल]डकियां के साथ ही साथ एक पुरुष दलाल भी शामिल हैं. इस हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट गैंग व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लोगों से संपर्क करता था. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 28 हजार रुपये और 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. वहीं पुलिस ने दो कार भी जब्त किए हैं.
पुलिस को लगातार मिल रही थी गैंग की सूचना
सीहोर समीर यादव एडीशनल एसपी ने बताया कि सीहोर एसपी मयंक अवस्थी को कुछ दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थी, सीहोर में सेक्स रैकेट की एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर महिला सीएसपी अर्चना अहिरवार और कोतवाली टीआई को टीम गठित कर बीतीरात में भेजकर सीहोर बस स्टैंड स्थिति एक कच्चे मकान में जहाँ पुलिस ने घेराबंदी करके रंगे हाथों सेक्स रैकेट के बड़े कारोबार को चलते हुए पकड़ा है. वहां चार लड़कियां और पांच लड़के पकड़ाए हैं गिरफ्तार सरगना की पहचान सीहोर निवासी महिला दलाल की है.
जिसने एक महिला मैनेजर रख रखी थी जिससे सभी ग्राहकों से संपर्क करवा दी थी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से, आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. एडिशनल एसपी समीर यादव ने यह भी बताया कि जो लड़कियां हैं वह भोपाल से बुलाई जाती थी. पुलिस को इस हाइप्रोफाइल सेक्स रैकेट के आरोपियों को लंबे समय से तलाश थी. पुलिस को आखिरकार इस रैकेट को पकड़ने में कामयाबी हासिल हो गई है.
यह भी पढ़ें:
Ujjain: प्रजा का हालचाल जानने के लिए आज निकलेगी 'भगवान महाकाल' की सवारी, शाही ठाठ बाट से होंगे दर्शन
Ujjain: पेट्रोल-डीजल के दाम कम करना पंप संचालकों के लिए बना मुसीबत, करोड़ों का हो रहा है नुकसान