Indore News: इंदौर में हुए खतना कांड मामले में पुलिस की जांच जारी है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इन्वेस्टिगेशन के दौरान जैन धर्म के बच्चे का खतना कराने के मामले में आरोपी के मकान मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस प्रकरण में आरोपी इलियास और बच्चे की मां पहले ही पुलिस की गिरफ्त में हैं.
मकान किराए पर देने की जानकारी पुलिस थाने पर नही दी थी
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि जिस मकान में बच्चे का खतना किया गया उसके मकान के मालिक मोहम्मद नौशाद ने इलियास को ये मकान किराए पर दिया था. जांच में सामने आया कि मकान किराए पर देने के बाद मकान मालिक ने इसकी जानकारी पुलिस थाने पर नहीं दी थी जबकि मकान मालिक को किराएदार की जानकारी थाने पर देना जरूरी होता है. ऐसे में नियमों का उल्लंघन करना पाया गया है. पुलिस अब इस मामले में इस्लामिक संगठनों के एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं किसी संगठन के कहने पर तो आरोपी को मकान मालिक ने मकान किराए पर नहीं दिया था.
ये था मामला
इंदौर में एक 9 साल के जैन धर्म के बच्चे को जबरदस्ती फर्जी दस्तावेज तैयार कर मुस्लिम बना दिया गया था. धर्म परिवर्तन की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. यहां तक कि मासूम बच्चे को मुस्लिम तालीम तक दी जा रही थी. उसका नाम मनन से बदल कर मन्नान अहमद रख दिया गया.
आई-बस में सवारी, इंदौर पुलिस ने महिला एवं बाल अपराधों और उनकी सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
बच्चों एवं महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं उनके लिए सुरक्षित माहौल तैयार करने तथा लोगों में इस संबंध में सामाजिक जन चेतना लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी तारतम्य में महिला सुरक्षा शाखा की निरीक्षक क्लेयर डामोर व स्टाफ, सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट विक्रम देवड़ा ,नेशनल मेडलिस्ट हिमांशी जाट की टीम, आई बस में सफर करने वाली महिलाओं और बालिकाओं को केंद्रित करते हुए आई बस में आम यात्री बनकर पहुंची. टीम ने उन्हें, महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध विरुद्ध होने वाले अपराधों, उनके शोषण एवं मानवदुर्व्यपार आदि के बारें में बताया तथा इनकी रोकथाम हेतु संचालित पुलिस की विभिन्न हेल्पलाइन नंबर, जैसे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर, डायल-100 /112 और साइबर हेल्पलाईन, ऊर्जा डेस्क, आदि के बारे में जानकारी देते हुए पैंपलेट्स बाटें.
यह भी पढ़े: बीजेपी ने मध्य प्रदेश के अपने इन तीन नेताओं को सौंपी महत्वपू्र्ण जिम्मेदारी, जानें किसे मिला क्या काम