एमपी न्यूज: अपराध और यातायात (Crime and Traffic) पर नियंत्रण करने के लिए एमपी पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने एक कदम आगे बढ़ाया है. इसके तहत अब पीओएस (POS) मतलब पॉइंट ऑफ सेल नामक डिवाइस का उपयोग करके यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाएगा. इस डिवाइस के जरिए अपराधियों पर भी शिकंजा कसा जा सकेगा. डिवाइस को लेकर पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ इसका उपयोग भी शुरू हो गया है. 


पीओएस मशीन का क्या इस्तेमाल होगा


पूर्व में ई-चालान केवल स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से ही बनाए जाते थे, लेकिन अब हर चौराहे पर पुलिसकर्मी खड़े रहकर ई-चलान बना सकते हैं. इसे लेकर पीओएस नामक डिवाइस का उपयोग शुरू कर दिया गया है. धार्मिक नगरी उज्जैन में पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यातायात डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह राठौर ने बताया कि इस डिवाइस के जरिए पुलिसकर्मियों पर जो भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं, उससे भी मुक्ति मिलेगी. इसके अलावा अपराध और यातायात को कंट्रोल करने में यह डिवाइस नींव का पत्थर साबित होगा. इस डिवाइस के जरिए कानून और नियमों का उल्लंघन करने वाले को ऑनलाइन भुगतान करना पड़ेगा. इसके अलावा यातायात नियमों का लगातार उल्लंघन करने वाले आदतन लोगों का रिकॉर्ड भी मशीन में दर्ज हो जाएगा. इससे आरोपी का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी.


पीओएस मशीन से होने वाले लाभ क्या हैं


उज्जैन के एसपी सत्येंद कुमार शुक्ल ने बताया कि जो पुलिसकर्मी और अधिकारी प्रोविजनल कार्यकाल में काम करते हैं, उन्हें भी इस मशीन के जरिए सीखने का पूरा मौका मिलेगा. मशीन में यातायात उल्लंघन के संबंध में जानकारी डालने पर जुर्माने की राशि और मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं का उल्लेख स्क्रीन पर आ जाता है. यह मशीन मोबाइल जैसी है, इस मशीन में व्हीकल का नंबर डालने पर गाड़ी मालिक का नाम पता और समस्त जानकारी भी सामने अंकित हो जाती है. ऐसी स्थिति में चोरी के वाहन पकड़ने में भी काफी आसानी होगी. इसके अलावा बार-बार यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले का भी रिकॉर्ड सामने आ जाता है. इसके अतिरिक्त लाइसेंस का नंबर डालने पर लाइसेंस के संबंध में भी समस्त जानकारियां अंकित हो जाती है. यह मशीन वास्तव में पुलिस के लिए कारगर साबित हो रही है.


यह भी पढ़ें


Jabalpur News: गरीबों के राशन का गेहूं बाजार में बेचने ले जा रहा था राशन वाला, पुलिस ने रंगेहाथ दबोचा


Indore Crime News: बच्चों की लड़ाई में बड़े ने चलाई गोलियां, महिला की मौत और बेटा हुआ घायल