MP Crime: उज्जैन संभाग के कई इलाके ऐसे हैं जहां पर कंजर गिरोह (Kanjar Gang) कई सालों से अपराधिक वारदातों को अंजाम देता आ रहा है. पुलिस ने कंजर गिरोह के अपराध रोकने के लिए "ऑपरेशन मुख्यधारा" (Operation Mukhyadhara) शुरू किया है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि यदि कंजर गिरोह समाज की मुख्यधारा में जोड़ दिया जाए तो अपराध के ग्राफ में काफी कमी आएगी.


उज्जैन संभाग में सक्रिय कंजर गिरोह
उज्जैन संभाग के देवास, उज्जैन, शाजापुर जिले में आज भी कंजर गिरोह का प्रभाव है. कई आपराधिक वारदातों में कंजर गिरोह के सदस्यों के शामिल होने की बात समय-समय पर सामने आती रही है. कंजर गिरोह को आपराधिक वारदातों से दूर करने के लिए देवास एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में अभियान मुख्यधारा शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत कंजर बहुल्य इलाकों में जाकर पुलिस उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के कई महत्वपूर्ण प्रयास कर रही है  इसी कड़ी में देवास एसपी डॉ शिवदयाल सिंह चिड़ावाद पहुंचे. जहां उन्होंने कंजर समाज की महिला, पुरुष और युवाओं से संवाद किया. उनसे समाज की मुख्यधारा में जुड़ कर कानूनन वैध व्यापार करने की अपील भी की. इस दौरान उनकी कुछ महत्वपूर्ण समस्याएं भी सामने आईं, जिसे पुलिस कप्तान दूर करने के निर्देश दिए. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान अपने आप में अनूठा है. पहली बार पुलिस अपराधियों को रोकने के साथ-साथ अपराध रोकने की कोशिश में जुट गई है. 


'शिक्षा की ओर ध्यान आकर्षित करने का भी प्रयास'
देवास एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि कंजर गिरोह के कई सदस्य निरक्षरता के कारण भी आपराधिक दुनिया में कदम रख चुके हैं. अब शिविर लगाकर कंजर गिरोह के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में उन्हें अच्छी शिक्षा की ओर भी आकर्षित करने की कोशिश जारी है. इस ऑपरेशन में एनजीओ, स्थानीय लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. इसके परिणाम भले ही धीरे-धीरे सामने आएंगे, मगर कंजर गिरोह खत्म होने के बाद अपराधों में काफी कमी आएगी.


'कंजर कटिंग रोकने में काफी हद तक मिली सफलता'
एसपी ने बताया कि देवास, शाजापुर, उज्जैन जिले से जब भी लोडिंग की गाड़ी निकलती है तो कुछ इलाकों में चलती गाड़ी से माल उतरवाने की शिकायत कई बार सामने आई है. इनमें ढाणी घाटी, ए बी रोड की लालघाटी, रामवासा (उज्जैन), मक्सी आदि कई इलाके शामिल हैं. देवास एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह के मुताबिक पिछले लंबे समय से कंजर कटिंग की वारदातों में भी काफी हद तक कमी आ चुकी है, लेकिन अब इसको पूरी तरह खत्म करने के लिए ही अभियान छेड़ा गया है. 


यह भी पढ़ें: CAG Report 2023: CAG की रिपोर्ट में 64 स्मारकों के अतिक्रमण की चपेट में होने का खुलासा, राशि होते हुए नहीं कराए गए विकास कार्य