Jabalpur: अधिक बिजली बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, जानें पूरा मामला
मध्यप्रदेश के बिजली मुख्यालय शक्ति भवन का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने वाटर केनन के साथ लाठियां भांजी. पुलिस ने कई कांग्रेसी कार्यकर्ता को गिरफ्तार भी किया है.
Police Lathi Charge on Congress Leaders: जबलपुर में युवा कांग्रेस के एक आंदोलन के दौरान जमकर बवाल मचा. मध्यप्रदेश के बिजली मुख्यालय शक्ति भवन का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने वाटर केनन के साथ लाठियां भांजी. कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं विधायक तरुण भनोत ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया है. बाद में कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया गया.कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार द्वारा अनाप-शनाप बिजली के बिल देकर जनता का शोषण किया जा रहा है.
अधिक बिजली बिल का कांग्रेस कर रही थी विरोध
आपको बता दें कि लगातार बढ़ते बिजली बिल को लेकर मंगलवार को युवा कांग्रेस ने मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल के मुख्यालय शक्ति भवन का घेराव किया.इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. पुलिस ने बेरिकेड्स लगा कर कांग्रेसियों को रास्ते मे रोक लिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भगाने के लिए पुलिस ने पहले वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
उसके बाद भी जब कार्यकर्ता बेरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.लाठीचार्ज में कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हुए हैं. प्रदर्शन के दौरान पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया,बरगी विधायक संजय यादव,नगर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे. पुलिस के इस लाठी चार्ज के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता व नेता काफी उग्र हो गए. वह शिवराज सरकार पर बढ़ती बिजली बिल को लेकर हमलावर हो गए. उन्होंने शिवराज सरकार पर जनता का शोषण करने का भी आरोप लगाया. इस पूरे झड़प में कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया.
यह भी पढ़ें:
Indore: छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले मजनुओं का कॉलेज के बाहर निकला ‘जुलूस’, पुलिस ने कराई उठक-बैठक
मध्य प्रदेश में निजी उपयोग के यात्री वाहनों पर नहीं लगेगा Toll Tax, इस वजह से लिया गया फैसला