HOLI 2023: होली की मस्ती में डूबी एमपी पुलिस,IPS अधिकारियों ने बजाए ढोल,IAS अधिकारियों ने लगाया ठुमका, देखें विडियो
MP News: उज्जैन रेंज के डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह और उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल रजवाड़ी डांस का रंग जमाते हुए दिखाई दिए. इस दौरान महिला पुलिस अधिकारियों ने भी गुलाल उड़ा कर जमकर डांस किया.
Ujjain News: जनसेवा और देशभक्ति का नारा देने वाली मध्य प्रदेश पुलिस हर त्योहार को अगले दिन सेलिब्रेट करती है.खासतौर पर होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है.मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में पुलिस आज होली के रंग में डूबी हुई है.कहीं पर महिला अधिकारियों द्वारा ठुमके लगाए जा रहे हैं तो कहीं पर आईपीएस अधिकारी रजवाड़ी डांस के जरिए रंग जमा रहे हैं.
होली पर्व पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए खाकी वर्दी सड़कों पर रहती है.सिपाही से लेकर आईपीएस अधिकारी तक दिन-रात कानून व्यवस्था में लगे रहते हैं.इस दौरान आम लोग अपने पर्व को खुशहाली के साथ मनाते हैं, लेकिन जैसे ही होली का पर्व निपटता है,उसके अगले दिन पुलिस विभाग की जोरदार होली मनाई जाती है.इस होली को देखने के लिए आम लोग भी पहुंच जाते हैं.होली के पर्व में डूबी मध्य प्रदेश पुलिस के अलग-अलग जिलों के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
उज्जैन में आईपीएस अधिकारियों ने बजाया ढोल और आईएएस अधिकारियों ने लगाए ठुमके @abplive @ABPNews pic.twitter.com/uVfNCOFrEc
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) March 9, 2023
उज्जैन रेंज के डीआईजी और आईपीएस अधिकारी अनिल सिंह कुशवाह और उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल रजवाड़ी डांस का रंग जमाते हुए दिखाई दिए. इस दौरान महिला पुलिस अधिकारियों ने भी गुलाल उड़ा कर जमकर डांस किया.पुलिस विभाग की होली में उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह,अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संतोष टैगोर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे.
आईजी की थाप पर आईएएस के ठुमके
होली की मस्ती के बीच उज्जैन आईजी संतोष कुमार सिंह ने जमकर ढोल बजाया.उनकी ढोल की थाप पर आईएएस अधिकारी और उज्जैन नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह जमकर ठुमके लगाए.इस दौरान पुलिस महकमे के दूसरे अधिकारी और कर्मचारी भी खुद को नहीं रोक पाए. उन्होंने भी होली की मस्ती के बीच जमकर डांस किया.पुलिस विभाग की होली 2 घंटे तक लगातार चलती रही.
फिल्मी गानों पर अधिकारियों ने किया डांस
मध्य प्रदेश के देवास, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, दमोह, इंदौर, भोपाल, सीहोर, जबलपुर, राजगढ़, गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, आगर, होशंगाबाद, विदिशा सहित अधिकांश जिलों में पुलिस लाइन, पुलिस थाना और अधिकारियों के दफ्तर के बाहर होली का रंग देखा जा सकता है.पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने फिल्मी गाने पर भी जमकर ठुमके लगाए.सोशल मीडिया पर भी उनके वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें