जबलपुर: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में 26 नवंबर को मणप्पुरम गोल्ड फानेंस कंपनी के दफ्तर में हुई सशस्त्र लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है.मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस ऑफिस से 16 किलो सोना व 3 लाख 50 हजार रुपए नकद की डकैती करने वाले आरोपी बिहार की शातिर सोना लूट गैंग के सदस्य हैं.यह जानकारी इस मामले में गिरफ्तार दो बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में किया है. पुलिस ने इन्हें मंडला जिले की निवास तहसील से गिरफ्तार किया है.पुलिस के मुताबिक इस गिरोह का सरगना सुबोध सिंह वर्तमान में बिहार की बक्सर जेल में बंद है. यह गिरोह गोल्ड फायनेंस कंपनियों को ही निशाना बनाता है और अब तक देश के कई शहरों में वारदात कर 300 किलो सोना लूट चुका है.


पुलिस ने क्या जानकारी दी है


जबलपुर रेंज के आईजी उमेश जोगा के मुताबिक दोनों आरोपियों ने बताया है कि गिरोह के सभी छह सदस्य सात नवंबर को कटनी आए थे. यहां वारदात के लिए मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस ऑफिस की लगातार रैकी की. कटनी में ही उन्होंने एक पुरानी बाइक खरीदी और किराए पर मकान के साथ कुछ दिन होटल में भी ठहरे. वारदात के बाद सुरक्षित भागने की सभी तैयारियां कर उन्होंने डकैती डाली.


वारदात के बाद कटनी के साथ पड़ोसी जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया था.सीसीटीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए उनकी खोजबीन शुरू की गई. अलर्ट के बाद निवास पुलिस ने शनिवार को ही देर शाम बिहार के रहने वाले दो आरोपियों शुभम तिवारी (24 साल) निवासी पटना और अंकुश साहू (25 साल) को पकड़कर कटनी पुलिस के हवाले किया था. पुलिस ने इन आरोपियों की जानकारी पर डकैती में प्रयुक्त तीन बाइकें, एक कट्टा, एक कारतूस और 10 हजार रुपए बरामद किए हैं. हालांकि वारदात के 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी फायनेंस कंपनी लूटे गए सोने की वास्तविक जानकारी पुलिस को उपलब्ध नहीं करा सकी है.


पुलिस को बदमाशों ने ऐसे दिया चकमा


वारदात के बाद शातिर बदमाशों ने पुलिस को चकमा देने दो टीमें बनाईं. घटना के बाद पुलिस जहां सीसीटीवी फुटेज व अन्य जानकारियां खंगाल रही थी, उस समय वारदात कर दो सदस्य पीरबाबा बायपास की तरफ भागे और बाकी चार लूट का सोना और नकदी लेकर बस स्टैंड चाका बायपास होते हुए सतना की तरफ निकल गए. इन्होंने घटना में उपयोग की गई मोटर साइकिलें कुठला में छोड़ दी थीं.


पकड़े गए आरोपियों ने फरार चार साथियों के नाम बताए हैं, ये अखिलेश उर्फ विकास (वैशाली), अर्जुन उर्फ पियूष (पटना), मिथलेश उर्फ धर्मेंद्र पाल और अमित सिंह उर्फ विक्कू (दोनों निवासी बक्सर) हैं. पुलिस इन आरोपियों को तलाश कर रही है.


जबलपुर जोन आईजी उमेश जोगा के द्वारा 24 घंटे के अंदर दिन दहाडे गोल्ड डकैती के अपराधियों की गैंग का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में शामिल कटनी पुलिस टीम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी या सूचना पर 30-30 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई है.


ये भी पढ़ें


Bharat Jodo Yatra in MP: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में 'मोदी-मोदी' का नारा, राहुल ने बुलाया तो भाग खड़े हुए युवक