MP News: इंदौर के एक थाने में पुलिसकर्मी ढोलक के थाप पर जमकर थिरकते नजर आए. पुलिसकर्मियों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, इंदौर के परदेशीपुरा थाने परिसर में सभी पुलिसकर्मी थिरकते नजर आए. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में दो व्यक्ति ढोलक बजाते दिखे रहे हैं वहीं एक पुलिसकर्मी ढोलक के थाप पर जमकर थिरक रहे हैं.


एसआई के विदाई समारोह में मना जश्न
 दरअसल यह मौका था पुलिस विभाग में 42 साल की नौकरी पूरी करने के  बाद एसआई साहब की विदाई समारोह का जब परदेशी पूरा थाने में एस आई साहब रिटायर्ड हुए तो इस दौरान थाने के साथियों ने उनके फूल माला पहनाकर विदाई थी इतना ही नही पुलिसकर्मी ने ढोलक की थाप पर जमकर डांस भी किया डांस करते वीडियो में जो शख्स दिखाई दे रहे है यह पुलिसकर्मी का नाम जे पी शुक्ला है वह थाने के एसआई राजेश कुमार त्रिपाठी के रिटायरमेंट को लेकर इतने खुश नजर आए की वह अपने पैरों को थिरकने से नही रोक सके.


बता दें कि राजेश शुक्ला इंदौर के कई थानों में पदस्थ रहकर अपनी सेवाएं दे चुके है उन्होंने पुलिस विभाग की नौकरी में 42 साल पूरे किए उनकी भर्ती आरक्षक से हुई थी इसके बाद उन्हें कई प्रमोशन भी मिले आप पुलिस कर्मी का डांस देखिए कितनी खुशी के साथ एसआई साहब को विदाई दी है जो कि अब सोशल मीडिया खूब पसंद किया जा रहा है और यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और सुर्खियां भी बटोर रहा है.


यह भी पढ़ें:


MP News: जानिए- देश में यूपी के बाद सबसे ज्यादा आईएएस अफसरों की संख्या किस राज्य में है?


MP News: मध्य प्रदेश में यातायात का दबाव कम करने के लिए बनाए जाएंगे बाईपास, जानें किन किन शहरों में बनेंगे