Bhopal News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बीच सियासी जंग तेज होती जा रही है. बीजेपी और कांग्रेस विरोधियों पर हमले का कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समर्थक मंत्रियों और मंत्री भूपेंद्र सिंह को लेकर मचे बवाल के बीच कांग्रेस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) पर ट्विटर बाण चलाया है. कांग्रेस ने उन्‍हें 'निकम्‍मा', 'भ्रष्‍ट' तक बता डाला. मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे कांग्रेस की घटिया राजनीति का नमूना बताया है.


क्या है पूरा मामला


दरअसल बुधवार को यह खबर सामने आई कि शिवराज सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों और कुछ विधायकों ने नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत मुख्यमंत्री से मिलकर की है. सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह राजपूत ने भूपेंद्र सिंह पर कार्रवाई न होने पर सामूहिक इस्तीफे की धमकी तक दे दी है. बीजेपी के ये तीनों नेता सागर जिले के आते हैं.


कांग्रेस का ट्वीट


मध्य प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसी का हवाला देते हुए एक ट्वीट किया गया. कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा,''बीजेपी की कलह खुलकर सामने आई. बीजेपी के दो मंत्री निकम्मे प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की जगह शिवराज के सामने गिड़गिड़ाए.मंत्री भूपेंद्र सिंह के विरोध में इस्तीफे की तैयारी.शिवराज जी, एक भ्रष्ट, बेईमान, नकारा, निकम्मे और नफरती चिंटू को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का नतीजा देखा?''






सीएम शिवराज ने दी कड़ी प्रतिक्रिया


कांग्रेस के इस ट्वीट पर शिवराज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आज फिर स्तरहीन राजनीति का उदाहरण दिया है, जिसमें उन्होंने एक ट्वीट के जरिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. वीडी शर्मा बीजेपी के समर्थ और कर्मठ कार्यकर्ता हैं, उनके परिश्रम और कुशल नेतृत्व से बीजेपी मध्य प्रदेश लगातार आगे बढ़ रही है.हमारा संगठन श्रेष्ठ है.






ये भी पढ़ें


MP Politics: शिवराज के मंत्रियों की आपस में ठनी, इस मंत्री की शिकायत लेकर सीएम से मिले गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह राजपूत