BJP vs Congress: विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) नजदीक आते-आते नेता भाषा की मर्यादाएं लांघने लगे हैं. अधिक वोट पाने की होड़ में नेता कुछ भी कहने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के एक रोजा इफ्तार में शामिल होने के बाद से प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Ex CM Kamal Nath) के बीच जुबानी जंग जारी है. इसमें 'पागल' और 'सड़क छाप गुंडे' जैसी संज्ञाएं दी जा रही हैं. सीएम ने कांग्रेस पर दंगे भड़काने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. इस पर कमलनाथ ने एक ट्वीट में लिखा कि सीएम सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहा है.


मध्य प्रदेश का राजनीतिक पारा


कमलनाथ दो दिन पहले छिंदवाड़ा में एक रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे. इसका एक वीडियो सामने आया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि ये लोग देश में दंगे करवाना चाहते हैं, आप लोग छिंदवाड़ा संभालिए मुझे पूरा प्रदेश संभालने दीजिए. यह वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी उन पर हमलावर है. इसी को लेकर सीएम शिवराज कांग्रेस पर दंगे भड़काने की साजिश का आरोप लगा रहे हैं. 


सीएम शिवराज ने क्या कहा है


सीएम शिवराज ने शुक्रवार को कहा कि अपना मध्य प्रदेश शांति का टापू है. मध्य प्रदेश की जनता प्रेम, स्नेह और सद्भाव के साथ रहती है आपने देखा कि रामनवमी हो चाहे श्री रामजी का जन्मदिन हो या हनुमान जयंती हो. पूरे प्रदेश में ना केवल शांति बल्कि सद्भाव और सौहार्द के साथ मनाई गई, लेकिन कांग्रेस को यह रास नहीं आ रहा. वो चाहते हैं कि मध्य प्रदेश शांति का टापू ना रहे. यहां दंगे फसाद हों.उन्होंने पूछा कि मध्य प्रदेश में कहां अशांति है? उन्होंने कहा कि वोटों की भूख में आप इतने पागल हो गए कि मध्य प्रदेश को आप अशांति और वैमनस्यता की खाई में झोंकना चाहते हैं. क्या आप मन ही मन यही चाहते हैं कि दंगे भड़क जाएं.


कमलनाथ ने कैसे दिया जवाब


मुख्यमंत्री के इस बयान पर कमलनाथ ने पलटवार किया. उन्होंने सीएम की भाषा को सड़क छाप गुंडे जैसी बताया. कमलनाथ ने ट्वीट किया कि आपने मुझे पागल कहा है. पूरी दुनिया देख रही है कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसी हरकतें कर रहा है? उसके भीतर की सारी सभ्यता, मर्यादा और संस्कार समाप्त हो चुके हैं. वह सड़क छाप गुंडों की भाषा बोल रहा है.उन्होंने कहा कि दुख इस बात का है कि मध्य प्रदेश जैसे महान राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ऐसे कुंठित विचारों वाला व्यक्ति बैठा है. ऐसे व्यक्ति का मुख्यमंत्री होना प्रदेश की आठ करोड़ जनता का अपमान है.


बीजेपी विधायक ने कमलनाथ से की यह मांग


मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच जारी इस जुबानी जंग में भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा भी कूद पड़े हैं.उन्होंने कहा कि अगर कमलनाथ में हिम्मत है तो वे मुस्लिमों की टोपी लगाकर उनसे वोट मांगने के लिए जाएं.उन्होंने कहा कि ये टीका लगाकर हिन्दूओं को छलने का काम करते हैं और दूसरी और मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. 


ये भी पढ़ें


MP News: जबलपुर में रेप के आरोपी को हाई कोर्ट ने किया दोषमुक्त, पीड़िता के साथ बिता रहा सुखी वैवाहिक जीवन