MP Politics: 'द केरल स्टोरी' पर गरमाई सियासत, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उठाए धर्मांतरण और आतंकवाद पर ये सवाल
Politics on The Kerala Story: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने आतंकवाद और धर्मांतरण के जरिए हमारी बेटियों के साथ हो रहे अन्याय को दर्शाया है.''
MP News: 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story,)को लेकर मध्य प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है.केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने धर्मांतरण और आतंकवाद के मुद्दे पर कई तीखे सवाल उठाकर पूर्व की सरकारों को घेरने की कोशिश की है.उन्होंने सीधे-सीधे कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोला है. इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) का आभार भी जताया है. अभी कांग्रेस की ओर से सिंधिया द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब आना बाकी हैं.
पीएम मोदी की जीरो टॉलरेंस नीती
चुनावी साल होने की वजह से मध्य प्रदेश में हर मुद्दों पर राजनीति गर्म हो रही है. इन दिनों फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है.केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है "पूर्व की सरकारों ने आतंकवाद के जिस मुद्दे को हमेशा अनदेखा रखा,आज उनसे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है.'' केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 'द केरल स्टोरी' ने आतंकवाद और धर्मांतरण के जरिए हमारी बेटियों के साथ हो रहे अन्याय को दर्शाया है.''
पूर्व की सरकारों ने आतंकवाद के जिस मुद्दे को हमेशा अनदेखा रखा, आज उस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की सरकार
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) May 6, 2023
जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है ।
‘The Kerala Story’ फिल्म ने आतंकवाद और धर्मांतरण के जरिए हमारी बेटियों के साथ हो रहे अन्याय को दर्शाया है ।
(1/2)
गौरतलब है कि कांग्रेस की सरकार में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया सेंट्रल मिनिस्टर के रूप में कार्य कर चुके हैं. इसके बाद भी उन्होंने पूर्व की सरकारों पर सवाल खड़ा किया है.अभी विपक्ष की ओर से इसका जवाब आना बाकी है.
टैक्स फ्री करने पर जताया सीएम का आभार
फिल्म "द केरल स्टोरी" को टैक्स फ्री करने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक तरफ तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद दिया, वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा कि इस फिल्म के जरिए लोगों में आतंकवाद के प्रति जागरूकता पैदा होगी.चुनावी साल में मध्य प्रदेश में फिल्मों को लेकर भी चल रही सियासत में पक्ष और विपक्ष दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.इन सबके बीच मध्य प्रदेश के सिंधिया समर्थक विधायक और मंत्री भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फिल्म को टैक्स फ्री करने को लेकर धन्यवाद प्रेषित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें