Independence Day: स्वतंत्रता दिवस से पहले मध्य प्रदेश में तिरंगे पर सियासत छिड़ी हुई है. दरअसल, बीजेपी ने मध्य प्रदेश में तिरंगा अभियान चलाने का फैसला लिया है. अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी तिरंगा लगाने की अपील कर दी है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं को घरों पर तिरंगा फरहाने के निर्देश दिये. जीतू पटवारी की अपील पर बीजेपी ने तंज कसा है. वरिष्ठ नेता उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस को दिल में भी तिरंगा उतारना चाहिए.
उमाशंकर गुप्ता के बयान पर पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी आरएसएस से तिरंगा दिल में उतारने को कहे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में डेढ़ करोड़ परिवारों से तिरंगा लगाने की अपील की है. बीजेपी प्रदेश में 11 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान चलाएगी. इस अभियान में मंत्री, विधायक, सांसद, पंचायत अध्यक्ष, सभी जनप्रतिनिधि, पार्षद, सरपंचों की भूमिका तय कर दी गयी है. 11, 12, 13 अगस्त को बीजेपी की युवा विंग भाजयुमो हर जिले में तिरंग यात्रा निकालेगी.
तिरंगे पर बीजेपी और कांग्रेस में छिड़ा घमासान
अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी कार्यकर्ताओं से तिरंगा लगाने की अपील की है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता उमाशंकर गुप्ता ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आव्हान पर अच्छा है कांग्रेस भी घरों पर तिरंगा लगाएंगे. लेकिन कांग्रेसियों को दिलों में भी तिरंगा उतारना चाहिए और देश प्रेम की भावना जागृत करना चाहिए. उमा शंकर के बयान पर पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सही कहा है तिरंग दिलों में भी उतारना चाहिए. उन्होंने कहा, "पहले संघ कार्यालय में तिरंगा नहीं फहराया जाता था, अब फहराने लगा है. बीजेपी आरएसएस से कहे कि तिरंगा दिल में भी उतारे."
ये भी पढ़ें-
अब पिंडदान के लिए पुरोहित भी उपलब्ध कराएगा रेलवे, MP के इन शहरों से गुजरेगी स्पेशल ट्रेन