(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आज छिंदवाड़ा आएगी पुंछ में शहीद हुए जवान की पार्थिव देह, सीएम मोहन यादव अर्पित करेंगे श्रद्धासुमन
Poonch Terrorist Attack: विक्की पहाड़े ने 2011 में एयरफोर्स जॉइन की थी. विक्की पहाड़े के पिता दिमाकचंद का निधन पहले ही हो चुका है, जबकि परिवार में मां दुलारी, पत्नी रीना और 5 साल का बेटा हार्दिक है.
Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए एयरफोर्स जवान विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर आज छिंदवाड़ा आएगा. पार्थिव देह को यहां से उनके गृह ग्राम नोनिया करबल ले जाया जाएगा, जहां सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. सीएम डॉ. मोहन यादव भी जवान को श्रद्धांजलि देंगे.
मालूम हो कि पुंछ में 4 मई की शाम एयरफोर्स के जवानों पर आतंकी हमला हुआ था, इसमें 5 जवान घायल हुए थे. सभी घायलों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घायलों में से छिंदवाड़ा के विक्की पहाड़े का निधन हो गया था. विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर रविवार रात 7:30 बजे जम्मू एयरपोर्ट से विशेष विमान से नागपुर एयरपोर्ट लाया गया, जबकि आज नागपुर से हेलिकॉप्टर के माध्यम से इमलीखेड़ा हवाईपट्टी (छिंदवाड़ा) पार्थिव देह लाई जाएगी. यहां से विशेष वाहन से गृहग्राम नारिया करबल पहुंचेगी.
इन रास्तों से निकाली जाएगी अंतिम यात्रा
अंतिम यात्रा परासिया नाका, सत्कार तिराहा, जेल तिराहा, अमित ठेंगे चौक से जेल तिराहा, फव्वारा चौक, गोल गंज, छोटी बाजार, पुराना पावर हाउस, खिरका मोहल्ला, दुर्गा माता मंदिर चौक होते हुए पातालेश्वर मोक्षधाम पहुंचेगी.
2011 में जॉइन की थी एयरफोर्स
बता दें विक्की पहाड़े ने 2011 में एयरफोर्स जॉइन की थी. विक्की पहाड़े के पिता दिमाकचंद का निधन पहले ही हो चुका है, जबकि परिवार में मां दुलारी, पत्नी रीना और 5 साल का बेटा हार्दिक है. जबकि विक्की पहाड़े की तीन बहनें, जिनकी शादी हो चुकी है. बड़ी बहन वंदना टांडेकर पति सीताराम टांडेकर, विनीता महोबे पति संदीप महोबे और सबसे छोटी बहन बबीता पति अनादी प्रसाद मिनटे हैं.
यह भी पढ़ें: मुरैना का चौसठ योगिनी मंदिर का है रहस्यमयी इतिहास, यहां मिलता था वैदिक ज्ञान, जानें मान्यता