मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के भाषण के दौरान ही कार्यक्रम में लाइट चली गई. वो गुरुवार को राजधानी भोपाल की प्रशासन अकादमी में सिविल सर्विस डे पर आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. इस दौरान बहुत ही चतुराई से चौहान ने स्थिति को संभाला. 


शिवराज सिंह चौहान ने कैसे संभाला हालात


सिविल सर्विस डे पर प्रशासन अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसर शामिल हुए. इस कार्यक्रम को जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित कर रहे थे तो बिजली ही गुल हो गई. इससे वहां अंधेरा छा गया और चौहान का माइक भी बंद हो गया. इस स्थिति को संभालते हुए सीएम शिवराज ने मंच से पूछा, संजय दुबे (मध्य प्रदेश में उर्जा विभाग के प्रमुख सचिव ) हैं क्या यहां?  मुख्यमंत्री शिवराज ने आगे कहा, कोयले का भी संकट है अभी. कल सुबह ही संजय से बात हुई तो कह रहे थे रैक ज्यादा दिलवा दो.






कार्यक्रम में करीब 5 मिनट तक बिजली गायब रही. मुख्यमंत्री का भाषण खत्म होने से पहले ही बिजली वापस आ गई. बिजली जाने के बाद भी शिवराज ने अपना भाषण चालू रखा. सीएम ने लोगों से पूछा भी कि आवाज आ रही है क्या?