Indore :  कांग्रेस ने खुला पत्र लिख  कर मांग की है कि मुख्यमंत्री कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (कुबेरेश्वर धाम एवं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर घाम) के लिए समस्या निवारण मंत्रालय एवं धार्मिक समस्या निवारण मंत्रालय बनाकर दोनों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर प्रदेश का विकास करने का मौका दें.


दोनों पंडितों को बनाएं कैबिनेट मंत्री


दरअसल, मध्यप्रदेश में कुबेरेश्वर धाम वाले पंडित प्रदीप मिश्रा चमत्कारी रुद्राक्ष बांट कर लोगों को उससे लाभ होने की बात कर रहे हैं, जिसे पाने के लिए लाखों लोग उमड़ रहे हैं. बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण कुमार शास्त्री पर्ची लिख उनके पास आने वाले भक्तों की समस्या का निवारण करने के बात कह रहे हैं. जिसे लेकर कांग्रेस ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से दोनों पंडितों को कैबिनेट मंत्री बनाकर प्रदेश की जनता का कल्याण तत्काल करने की बात कह रही है.


प्रदीप मिश्रा से अभिमंत्रित कराकर राशन दुकानों से बंटवाएं रुद्राक्ष


मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने मुख्यमंत्री को खुला पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि शिवराज सरकार जो काम 18 सालों में नहीं कर पाई है. वे सारे काम ये दोनों पंडित चंद मिनटों में कर दे रहे हैं. जनता को भी इन पर पूर्ण विश्वास है. ऐसे में शिवराज सरकार को अपनी नाकामी से छुटकारा पाने का सबसे बेहतर विकल्प दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. जिस तरह से कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का दावा है कि चमत्कारी अभिमंत्रित रुद्राक्ष पाने के बाद आम आदमी को सारी तकलीफों से राहत मिलेगी.


पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार चमत्कारी रुद्राक्ष पाने के बाद नौकरी मिलने में आ रही अड़चनें दूर होंगी, रुका हुआ पैसा प्राप्त होगा, रोज़गार में तरक्की होगी, स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, मान सम्मान बढ़ेगा, बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, विवाह के योग बनेंगे, आय के स्त्रोत बढ़ेंगे और जीवन खुशियों से लबालब होगा. यह तो शिवराज सरकार आज तक नहीं कर पायी है. इसे कथावाचक प्रदीप मिश्रा एक अभिमंत्रित रुद्राक्ष से करके दिखा रहे है. इसलिए शिवराज सरकार तत्काल यह व्यवस्था करें कि अब 46 लाख रुद्राक्ष की जगह साढ़े सात करोड़ रुद्राक्ष कथावाचक प्रदीप मिश्रा से अभिमंत्रित कराकर राशन की दुकानों के माध्यम से गरीब जनता को निःशुल्क वितरित किए जाएं, जिससे गरीब जनता को तमाम कष्टों से छुटकारा मिल सके.


प्रदेश के 35 लाख बेरोजगारों का पर्चा लिखाकर करा दें समस्या का समाधान


इसी प्रकार प्रदेश के दूसरे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाघेश्वर घाम भी प्रदेश के नागरिकों की समस्या का पन्ने पर लिखकर समाधान कर रहें हैं. इससे लाखों लोगों को फायदा पहुंचाने के दावे किये जा रहे हैं. प्रदेश के दुखी कमजोर लुटे-पिटे लोगों की समस्याओं का पन्ना लिखकर समस्या निवारण करने वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ऐसा कार्य कर रहे हैं जो आज तक शिवराज सरकार के एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं कर सके हैं. प्रदेश में परेशान 35 लाख बेरोजगारों का पर्चा लिखाकर बेरोजगारी की समस्या का समाधान मिनटों में हो जाएगा. हिंदू राष्ट्र बनाने के नारे एंव धर्मांतरण रोकने के साथ भाजपा से डीएनए भी मिल रहा है. 


समस्याओं के समाधान का बनेगा विश्व रिकॉर्ड भी 


ऐसे मल्टी टैलेंटेड पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को तत्काल ही मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर धार्मिक समस्या निवारण मंत्रालय का मंत्री बनाना चाहिए. जिससे प्रदेश के नागरिकों का भूत,भविष्य और वर्तमान काल का पता चलेगा. पूर्व प्रदेश सचिव यादव ने दावा किया है कि ये दोनों चमत्कारी पंडित प्रदेश की जनता को समस्त दुखों से छुटकारा दिलाने के लिए दिनरात प्रयास कर रहें है. इसलिए तत्काल इन्हें सरकार कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर प्रदेश की दुखियारी जनता को राहत प्रदान करे. कुछ माह बाद शिवराज सरकार यह भी ऑडिट कराए कि दोनों के चमत्कारी आयोजनों से प्रदेश में कितने करोड़ लोगों की समस्याओं का अंत हो गया है, जिससे विश्व रिकॉर्ड भी बनेगा. यादव ने कहा कि इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश को सुखी बनाने के बाद देश का केंद्रीय मंत्री बनवाने का प्रयास करना चाहिए. जिससे प्रत्येक प्रदेश का नागरिक सुखी हो सके. मंत्रिमंडल विस्तार में मुख्यमंत्री की ओर से यह चमत्कारिक निर्णय लिया जाना चाहिए एवं भारतीय संविधान का अनुच्छेद 164 (4)के अंतर्गत कैबिनेट मंत्री बनाना चाहिए.


बीजेपी और कांग्रेस दोनों भुनाने में लगी हैं इन पंडितों की लोकप्रियता


गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पिछले दिनों से कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जिस तरह से चर्चाओं में हैं. जिसे 23 विधानसभा चुनाव और 24 के संसदीय चुनाव में भुनाने में देश की दोनों बड़ी पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी लगी हुई है. पहले कांग्रेस के कमलनाथ बागेश्वर धाम पहुंचे तो वही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शिवरात्रि के अवसर पर बागेश्वर धाम में होने वाले सामूहिक विवाह में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर उनकी लोकप्रियता और उनके समर्थकों को अपनी तरफ करने की कोशिश करने में जुटे नजर आए


ये भी पढ़ें : -


MP News: श्रद्धालुओं की मौत पर पंडित प्रदीप मिश्रा का बेतुका बयान, कहा- जो आया है, वो जाएगा