पंडित प्रदीप मिश्रा पर गुस्साए प्रेमानंद महाराज, वीडियो जारी कर किया पलटवार, जानें पूरी बात
Pradeep Mishra News: राधारानी पर कथावाचक प्रदीप मिश्रा की टिप्पणी के बाद प्रेमानंद महाराज ने एक वीडियो जारी कर पलटवार किया. इसी बीच सोशल मीडिया पर उन्हें मानने वाले भी आमने-सामने हैं.
MP News: अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के एक कथा के दौरान राधा जी को लेकर दिए गए वक्तव्य पर विवाद खड़ा हो गया है. पंडित प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज आमने-सामने हो गए हैं. प्रदीप मिश्रा की टिप्पणी के बाद प्रेमानंद महाराज ने वीडियो जारी कर जवाब दिया है. इसके बाद अब इन संतों के अनुयायियों के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है. दोनों संतों के अनुयायी उनके बारे अनुचित नहीं सुन पा रहे हैं. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर इन दोनों संतों के बीच जंग छिड़ गई है.
जाने क्या बोले थे पंडित प्रदीप मिश्रा?
बता दें पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक कथा के दौरान राधारानी के मायके पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ''राधा जी बरसाना की रहने वाली नहीं थी. श्रीकृष्ण की पत्नियों में राधा का नाम नहीं है. राधा जी के पति का नाम अनय घोष है. उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था.''
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि राधा जी की शादी छात्रा गांव में हुई थी. कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं से पूछा कि बताओ राधा जी कहां की है, जिसपर जवाब आया कि बरसाना की. श्रद्धालुओं को जवाब देते हुए पंडित मिश्रा ने कहा कि बरसाना नहीं रावल गांव की रहने वाली थीं राधा जी. बरसाने में राधा जी के पिता जी की कचहरी थी. राधा साल में एक बार कचहरी पर जाती थी. इसलिए उसका नाम बरसाना है कि बरस में एक बार आना.
प्रेमानंद महाराज हुए नाराज, दिया ये जवाब
पंडित प्रदीप मिश्रा के इस वक्तव्य पर प्रेमानंद महाराज नाराज हो गए और उन्होंने वीडियो जारी कर पंडित प्रदीप मिश्रा को जवाब दिया, ''तुम किस राधा की बात करते हो. अभी राधा को तुम जानते कहां हो, अगर जान जाओगे तो आंसूओं से वार्ता होगी.''
प्रेमानंद महाराज ने कहा, ''वह प्रकट हुईं और सदा प्रकट हैं''. उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा के लिए कहा, ''कभी बरसाना गए हो, कभी देखें हो''. वीडियो में प्रेमानंद महाराज तल्ख लहजे में पूछते हैं, ''तुम क्या जानते हो. तुम्हें कैसे बताऊं कि राधा जी क्या है. तुम कितने ग्रंथ पढ़े हो, सिर्फ चापलूसी संसार वाले को रिझा सकते हो. श्रीजी के बारे में ऐसा मत बोलो उनकी शक्ति नहीं जानते हो.''
प्रेमानंद महाराज ने कहा, ''राधा जी भोली हैं, लेकिन उनके सेवक काल है. श्रीजी के बारे में ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.''
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले?