PM Awas Yojana: देवास में अधिकारियों और नेताओं पर आरोप, PM आवास योजना के 70 लाख हजम कर गए, केस दर्ज
Pradhan Mantri Awas Yojana : मध्य प्रदेश के देवास जिले के पीपलरावां नगर परिषद में अधिकारी व नेता मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना के 70 लाख रुपये हजम कर गए. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है.
Dewas News: प्रधानमंत्री आवास योजना की 70 लाख रुपये की राशि नगर परिषद अध्यक्ष और अधिकारी मिलकर हजम कर गए. इस मामले की शिकायत जब लोकायुक्त पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने अध्यक्ष, अधिकारी, लेखापाल सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
लोकायुक्त डीएसपी सुनील तलान बताया कि देवास जिले के पीपलरावां नगर परिषद के मामले में शिकायत मिली थी कि वर्ष 2019 से 2021 के बीच केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भेजी गई 70,22,000 की राशि का भुगतान अन्य मदों में परिवर्तित करते हुए किया गया. इस दौरान फर्जी फर्म को भी लाखों रुपये का भुगतान किया गया. इस मामले में लोकायुक्त पुलिस ने जांच के बाद तत्कालीन नगर पालिका अधिकारी के एन एस चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश चौहान, स्टोर प्रभारी वकील मंसूरी, निर्मल इंटरप्राइजेज के बलराज तिवारी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
ऐसे किया गया घोटाला
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 43 हितग्राहियों की राशि नगर परिषद पीपलरावां को दी गई थी. यह राशि हितग्राहियों को दी जाना थी मगर सांठगांठ करते हुए राशि को अन्य मदों में फर्जी तरीके से खर्च किया गया. इसके अलावा निर्मल इंटरप्राइजेज को बार-बार भुगतान किया गया. इस पूरे मामले में निर्मल इंटरप्राइजेज की भूमिका भी संदिग्ध होने की वजह से संचालक बलराज तिवारी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.
पीएम आवास योजना का फंड नहीं हो सकता परिवर्तित
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दी जाने वाली राशि जब आवंटित होती है तो वह उसी कार्य पर खर्च होती है जिसके लिए आवंटित की गई है. यदि इस फंड का किसी दूसरे मध्य में परिवर्तन किया जाता है तो यह पूरी तरह गलत है. प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि को दूसरे मदों में खर्च कर दिया गया. इसके अलावा खर्च करने के लिए भी शासकीय प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें :-MP News: उज्जैन में दिल्ली के शिवभक्तों से भस्म आरती के नाम पर ठगी, दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज