PM Fasal Bima Yojana: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तारीख तय, गाइडलाइन के साथ जानें कैसे करें आवेदन
PM Fasal Bima Yojana: कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि किसानों को अपनी फसलों का बीमा जरूर कराना चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार का नुकसान होने पर उसकी भरपाई की जा सके.
![PM Fasal Bima Yojana: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तारीख तय, गाइडलाइन के साथ जानें कैसे करें आवेदन Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Last Date 31 December Know How to Apply and Guidelines ANN PM Fasal Bima Yojana: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तारीख तय, गाइडलाइन के साथ जानें कैसे करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/d2e8faac6f78213cdbb813cb954616ad1670865501181584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: प्रधानमंत्री फसल बीमा की रबी की फसल के लिए शासन ने अंतिम तारीख तय कर दी है. 31 दिसंबर तक किसानों का फसल बीमा किया जाएगा. इसे लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2022-23 हेतु योजना के क्रियान्वयन के लिये शासन द्वारा जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी का चयन किया गया है. फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसंबर है. उप संचालक कृषि आरपीएस नायक ने किसानों से अनुरोध किया है कि जिस बैंक से उनका किसान क्रेडिट कार्ड बना है, वहां जाकर फसल बुवाई प्रमाण-पत्र एवं पटवारी हलके की जानकारी सम्बन्धित बैंक में जाकर अद्यतन कराएं.
वहीं, अऋणी और डिफाल्टर कृषकों से आग्रह किया जा रहा है कि अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए जल्द ही अपने पास की बैंक शाखा में फॉर्म जमा कराएं, ताकि योजना के तहत उनकी फसलों का बीमा हो सके. कृषकगण फसल बीमा कराने हेतु बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकापी, बोवनी का प्रमाण पत्र सम्बन्धित (पटवारी अथवा पंचायत सचिव) से प्राप्त करें. आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेन कार्ड इत्यादि (आधार कार्ड अनिवार्य) में से कोई एक एवं बैंक पासबुक की फोटोकापी लेकर बैंक जाएं.
कृषि विभाग अधिकारियों के अनुसार, किसान अपनी फसलों का फसल बीमा आवश्यक रूप से कराएं, ताकि किसी प्रकार की फसल नुकसानी होने पर उसकी भरपाई हो सकें.
35000 से ज्यादा की राशि मिल सकती है किसानों को
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगर छोटे किसान के पास एक हेक्टेयर जमीन भी होती है और उसकी पूरी फसल नष्ट हो जाती है तो गेहूं और चने में किसान को 35,600 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा मिल सकता है. इसके अलावा, अगर किसान की कुछ प्रतिशत फसल खराब हुई है तो इस मान से मुआवजा मिलेगा, इसलिए यह बीमा योजना किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण योजना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)