एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ग्वालियर में मिड डे मील का सामने आया सच, थाली देखकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी रह गए हैरान
MP News: ग्वालियर के एक सरकारी स्कूल का दौरा करने पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को आलू की बाल्टी में एक भी आलू और पतली दाल परोसी गई. यहां पौष्टिक भोजन की कमी का खुलासा हुआ है.
Gwalior News: बच्चों को हष्ट पुष्ट पोषित करने के लिए सरकारी स्कूल में मिड डे मील योजना के माध्यम से उन्हें पौष्टिक भोजन परोसा जाने का दावा किया जाता है, लेकिन हकीकत यह है कि कई स्कूलों में परोसा जाने वाला यह भोजन पौष्टिक भरा नहीं होता है. इसकी बानगी एक दिन पहले ही ग्वालियर में सामने आई. जब मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक स्कूल में मिड डे भोजन खाया तो सब्जी की पूरी बाल्टी में आलू नहीं मिला तो दाल भी पतली थी.
दरअसल, प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तोमर ग्वालियर क्षेत्र के दौरे पर थे. इस दौरान वह डीआरपी लाइन स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे. जब मंत्री तोमर पहुंचे, तब बच्चे खाना खा रहे थे. मंत्री ने कहा कि उन्हें भी भूख लग रही है, कोई खाना परोसेगा. यह कहते हुए मंत्री भी टाट पट्टी पर बैठ गस.
दाल के साथ परोसी आलू की सब्जी
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के आने की सूचना मिलते ही स्कूल प्राचार्य अशोक दीक्षित भी उनके पास पहुंचे. मंत्री तोमर खाना खाने बैठे इस दौरान उन्हें थाली में दाल, रोटी के साथ आलू की सब्जी परोसी गई. लेकिन विडम्बना यह थी कि मंडली की थाली में जो दाल आई वह बिल्कुल पतली थी साथ ही आलू की सब्जी से आलू गायब थे.
मंत्री ने खुद चलाया चमचा
मंत्री तोमर को खाना परोस रही बाई के हाथ से मंत्री तोमर ने बाल्टी और चमचा लिया और वह स्वयं बाल्टी में आलू तलाश करने लगे. इस दौरान पूरी बाल्टी में एक भी आलू नजर नहीं आया. जिस पर मंत्री ने नाराजगी जताई और पूछा कि खाना कहां से आता है, इसकी मॉनिटरिंग कौन करता है. किस समूह द्वारा खाना सप्लाई किया जा रहा है. जिस पर प्रिंसिपल ने बताया कि खाना समूह द्वारा सप्लाई किया जाता है और मिड डे मील की जवाबदेही जिला पंचायत की है. मंत्री तोमर ने सीईओ से बात की और महज आधी रोटी खाकर चले गए.
दरअसल, प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तोमर ग्वालियर क्षेत्र के दौरे पर थे. इस दौरान वह डीआरपी लाइन स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे. जब मंत्री तोमर पहुंचे, तब बच्चे खाना खा रहे थे. मंत्री ने कहा कि उन्हें भी भूख लग रही है, कोई खाना परोसेगा. यह कहते हुए मंत्री भी टाट पट्टी पर बैठ गस.
दाल के साथ परोसी आलू की सब्जी
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के आने की सूचना मिलते ही स्कूल प्राचार्य अशोक दीक्षित भी उनके पास पहुंचे. मंत्री तोमर खाना खाने बैठे इस दौरान उन्हें थाली में दाल, रोटी के साथ आलू की सब्जी परोसी गई. लेकिन विडम्बना यह थी कि मंडली की थाली में जो दाल आई वह बिल्कुल पतली थी साथ ही आलू की सब्जी से आलू गायब थे.
मंत्री ने खुद चलाया चमचा
मंत्री तोमर को खाना परोस रही बाई के हाथ से मंत्री तोमर ने बाल्टी और चमचा लिया और वह स्वयं बाल्टी में आलू तलाश करने लगे. इस दौरान पूरी बाल्टी में एक भी आलू नजर नहीं आया. जिस पर मंत्री ने नाराजगी जताई और पूछा कि खाना कहां से आता है, इसकी मॉनिटरिंग कौन करता है. किस समूह द्वारा खाना सप्लाई किया जा रहा है. जिस पर प्रिंसिपल ने बताया कि खाना समूह द्वारा सप्लाई किया जाता है और मिड डे मील की जवाबदेही जिला पंचायत की है. मंत्री तोमर ने सीईओ से बात की और महज आधी रोटी खाकर चले गए.
ये भी पढ़ें: MP: इंदौर शहर में प्रशासन ने कांग्रेस के किसान न्याय यात्रा को घुसने से रोका, कलेक्टर ने बताई ये वजह
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
बिजनेस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement