Pragya Singh Thakur Statement On Damoh Hijab Controversy: सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने दमोह (Damoh) के गंगा जमना स्कूल में बच्चियों को हिजाब पहनाए जाने के मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा "हिन्दू कभी किसी के विरुद्ध कोई षडयंत्र नहीं करता, लेकिन जो विधर्मी होते हैं वो ऐसा करते हैं. इन विधर्मियों के लिए मध्य प्रदेश और केन्द्र की सरकार दोनों सचेत हैं. इनको उचित दंड भी मिलेगा."


हिन्दू षडयंत्र नहीं करते
प्रज्ञा सिंह ठाकुर विंद्र भवन भोपाल में एक कार्यक्रम में शामिल हुईं. यहीं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कहा हमारे समाज में शिक्षा का क्षेत्र देव स्थान माना जाता है. वहां पर यह विधर्मी कुकृत्य कर रहे हैं. अपनी विषैली मानसिकता फैला रहे हैं. ऐसे लोगों को धिक्कारती हूं. सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि हिन्दू कभी किसी के विरुद्ध कोई षडयंत्र नहीं करते हैं, लेकिन जो विधर्मी हैं वो ऐसा करते हैं. सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि यह विधर्मी हमारी हिन्दू बेटियों को बरगला रहे हैं, उन्हें फुसलाया जाता है. आतंकवादी बनाया जाता है, उनको मार दिया जाता है. इन विधर्मियों का यह प्रयास निरंतर चल रहा है और यह ज्यादा बढ़ता जा रहा है. 


बेटियों को दी नसीहत
मीडिया से चर्चा करते हुए भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हिन्दू बेटियों को नसीहत देते हुए कहा कि दिल्ली में बेटी कितनी निर्मम तरीके से हत्या की गई. चाकू से उस पर कई बार वार किए. पत्थर से पटक-पटक कर मार दिया. अब हमारी बेटियों को सचेत होने की जरुरत है. हमारी बेटियों को समझ नहीं आ रहा है कि, उनका जीवन सुरक्षित नहीं है. सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हिन्दू बेटियों से अपील की कि वो लव जिहाद के चक्कर में न पड़े और अपने माता पिता का सम्मान करते हुए उनके विश्वास को कायम रखें.


MP Elections 2023: रुठे हुए मंत्रियों-विधायकों से मिले सीएम शिवराज, कहा- 'चुनाव है इसलिए कर रहा हूं बैठक, संवादहीनता करें...