Pragya Thakur on Illegal Liquor Shop: भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने अपने एक बयान से हलचल पैदा कर दी है. प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी ही पार्टी के विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि खजूरिया तालाब बंगला में अवैध शराब ठेका चलाया जा रहा है. बीजेपी सांसद ने कहा, 'प्रशासन ने इसकी जानकारी दी है और मुझे कहते हुए शर्म आ रही है कि खजूरिया तालाब बंगला पर जो ठेका पकड़ा गया है वो और किसी का नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के सीहोर विधायक सुदेश राय का है.'
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि ठेका बीजेपी विधायक का है. यह बात उन्हें प्रशासन के साथ-साथ जनता ने भी खुद आकर बताई है. लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया है और वीडियो दिखा कर बताया कि यह ठेका गैर कानूनी तरह से चल रहा है. यह बात सुन कर मुझे बहुत लज्जा आई.
'आबकारी अधिकारी को किया सस्पेंड'
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने आगे कहा कि इस मामले में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए और आबकारी विभाग का जो अधिकारी इसमें मिला हुआ है, उसे तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश कलेक्टर को दिए गए हैं. इसके अलावा, सरकारी लोग गैर कानूनी कार्य को जिस प्रकार से संरक्षित कर रहे थे, वह गलत है. उन्हें भी जल्द सस्पेंड किया जाएगा.
सांसद ने एसपी को भी लगाई फटकार
इतना ही नहीं, प्रज्ञा ठाकुर ने यह भी कहा कि उन्होंने एसपी को डांटा क्योंकि उन्होंने सबको भ्रमित करने की कोशिश की और अब जांच के लिए समय मांग रहे हैं.
बीजेपी विधायक को हटाने की मांग
सांसद ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी हमारी पार्टी है, हमें इस पर गर्व है. अगर हमारी पार्टी में इस प्रकार का विधायक है, तो मैं शीर्ष नेतृत्व से बात करूंगी कि उसे तत्काल इस पद से हटाना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: MP Crime: चुनाव से पहले बड़ी वारदात, बसपा नेता महेंद्र गुप्ता की गोली मार कर हत्या, शादी में शामिल होने आए थे छतरपुर