Pragya Thakur News: बीते कुछ दिनों से दुकानों पर नाम लिखे जाने की राजनीति ठंडी पड़ी थी, लेकिन अब इसे भोपाल से पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने फिर से हवा दे दी है. पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हिंदू व्यापारियों से अपील की है कि वह अपने प्रतिष्ठान-दुकानों पर नाम लिखे. 


बता दें, पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दुकान/प्रतिष्ठान पर नाम लिखे जाने को लेकर कहा, 'नाम लिखने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि देश आपका ही है, जो नाम लिखे वह हिंदू और जो नाम न लिखे वह हिंदू नहीं.'


सोशल मीडिया पर जारी अपील
पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया पर दुकानदारों के नाम यह अपील जारी की है. उन्होंने कहा, 'मेरा हर हिंदू से आव्हान है कि अपने प्रतिष्ठान पर अपना नाम अवश्य लिखें.' पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की इस अपील के बाद राजनीति भी गर्मा गई है.


बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा के मार्ग पर दुकानदारों से नाम लिखने के आदेश दिए थे. इसके बाद नाम लिखने की यह राजनीति मध्य प्रदेश में भी सुर्खियों में आ गई. 






इंदौर विधायक ने लिखा था पत्र
उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मध्य प्रदेश में दुकानों पर नाम लिखे जाने की राजनीति को सबसे पहले इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला ने हवा दी थी. विधायक रमेश मेंदोला से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा था. 


उन्होंने सीएम से मांग की थी कि मध्य प्रदेश में आदेश जारी किया जाए कि हर दुकानदार अपनी दुकानों पर नाम लिखें.


यह भी पढ़ें: पति से विवाद के बाद तीसरी मंजिल से कूदी महिला, दो मासूम बच्चों को छोड़ मौत को लगाया गले