MP News: पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रह्लाद पटेल ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) मध्य प्रदेश की 90वीं क्षेत्रीय परिषद की बैठक ली जहां बैठक में अधूरे दस्तावेज पेश करने पर अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताई. अधूरे दस्तावेज देखकर पटेल ने सख्त लहजे में कहा कि हम भी भारत सरकार से आए हैं, हमें सिखाने की कोशिश मत करो.


बैठक के दौरान मंत्री पटेल के सामने एजेंडा आइटम से संबंधित दस्तावेज अफसरों ने पेश किए, जो सीक्वेंस में नहीं थे. प्रह्लाद पटेल ने अफसरों को फटकार लगाते हुए कहा कि मुझे ऐसे दस्तावेज दोबारा मत देना. जब एक कर्मचारी ने मंत्री को एजेंडा समझाने की कोशिश की तो दूसरे अधिकारी को वह एजेंडा नहीं मिला, जिस पर प्रह्लाद पटेल ने गुस्से में कहा कि हम इसे कहां ढूंढेंगे? हम भारत सरकार से भी आए हैं.


 बैठक में श्रम विभाग के प्रमुख सचिव एवं क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष सचिन सिन्हा, श्रम आयुक्त एस धनराजू, क्षेत्रीय निदेशक एवं क्षेत्रीय परिषद के सदस्य सचिव एम रूमानी, सहायक निदेशक नटवर शारदा और राज्य चिकित्सा अधिकारी मनीष मालवीय उपस्थित थे.


 प्रह्लाद पटेल ने अधिकारियों को निगम के स्वामित्व वाली खाली जमीन पर अस्पताल और डिस्पेंसरी बनाने के प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार को भेजने के निर्देश भी दिए. उन्होंने इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के मद्देनजर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए रतलाम में 50 बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण का प्रस्ताव भी मांगा.


पीथमपुर में लंबे समय से अधूरे पड़े अस्पताल के निर्माण और संचालन को पूरा करने के लिए एक महीने का वक़्त दिया ताकि उपचार सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराई जा सकें. वही सतना, मंडीदीप और जबलपुर में अस्पताल निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए मौजूदा अस्पतालों और डिस्पेंसरियों को अपग्रेड करने को कहा. ताकि मरीजों को अन्यत्र रेफर न करना पड़े.


ये भी पढ़ें-राजस्थान के राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी की 'विधायकी' खतरे में? हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस