कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने क्यों कहा, 'राहुल गांधी को हिंदी नहीं आती'?
Indore Lok Sabha Seat: बीजेपी के संकल्प पत्र का इंदौर में विमोचन करने पहुंचे मंत्री प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने घर पर हेलीपैड बना रखा है.
MP Lok Sabha Election 2024: कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने इंदौर में बीजेपी के संकल्प पत्र का विमोचन किया. उन्होंने मोदी सरकार के कामों को गिनाया. संकल्प पत्र की बातों को दोहराते हुए प्रहलाद पटेल राहुल गांधी पर भी निशाना साधने से नहीं चूके. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को हिंदी नहीं आती है. इसलिए बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र को अंग्रेजी भाषा में भी तैयार किया है. उन्होंने राहुल गांधी को बीजेपी के संकल्प पत्र को ठीक से पढ़ने की नसीहत दी.
छिंदवाड़ा में भी खिलेगा कमल-प्रहलाद पटेल
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा कि राहुल गांधी की दादी ने 50 साल पहले गरीबी हटाने का नारा दिया था. उन्होंने कहा कि गरीबी हटने पर बीते 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया के पहले पायदान पर होती. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 सीटों पर जीत का परचम लहरायेगी. छिंदवाड़ा में भी इस बार कमल खिलेगा. बीजेपी के प्रत्याशी को जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने घर पर हेलीपैड बना रखा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को कमलनाथ के हेलीकॉप्टर की जानकारी लेने का अधिकार है.
बीजेपी के संकल्प पत्र पर बोले कैबिनेट मंत्री
प्रहलाद पटेल ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान आखिरी दिनों में केवल पैसे की लड़ाई है. उन्होंने कमलनाथ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये. प्रहलाद पटेल ने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं और निर्वाचन आयोग को एकजुट होकर काम करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस देश में चुनाव आयोग से ऊपर कोई भी नहीं है. जांच में सहयोग सभी को करना चाहिए. बता दें कि रविवार को दिल्ली स्थित बीजेपी केंद्रीय कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र को लेकर आज इंदौर में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
कमलनाथ ने BJP पर लगाये गंभीर आरोप, कहा, 'दबाव में नहीं आने वाले कांग्रेस नेता...'