Jabalpur: केंद्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) ने मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) मामले में विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने जबलपुर (Jabalpur) में कहा कि मणिपुर हिंसा में विपक्ष राजनीति कर रहा है. पटेल ने कहा कि,"मणिपुर का मैं प्रभारी भी रहा हूं, लिहाजा मेरे अनुभव से मणिपुर का मामला बेहद संवेदनशील हैं. विपक्ष को जिम्मेदारी भरा परिचय देना चाहिए था. वहां जाने का कोई औचित्य नहीं था." 


हिंसाग्रस्त मणिपुर में विपक्ष के दौरे पर केंद्रीय मंत्री पटेल ने निशाना साधते हुए आगे कहा कि मणिपुर मामले में चर्चा के लिए संवेदनशीलता और संयम की जरूरत है. संसद में संवाद हो तो बेहतर होगा. यह केवल राजनीतिक उतावलापन है, जबकि वहां जाने की कोई आवश्यकता नहीं थी. मणिपुर में शांति लाने के लिए बहुत संयम की जरूरत है. इस सौहार्द्र को लाने के लिए हमें पुरजोर कोशिश करनी चाहिए.


चर्चा के बाद विपक्ष सिर नहीं उठा पायेगा- प्रहलाद पटेल


केंद्रीय राज्यमंत्री पटेल ने यह आरोप भी लगाया कि मणिपुर मामले में सरकार संसद में चर्चा करने को तैयार है, लेकिन विपक्ष इससे भाग रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पता है कि महिला उत्पीड़न के मामले में कांग्रेस को कटघरे में खड़ा होना पड़ेगा. विपक्ष लगातार चर्चा को टाल रहा है. जो भी विपक्षी दल हायतौबा मचा रहे हैं, जब चर्चा होगी तो वो सिर नहीं उठा पाएंगे.


चौथे सोमवार पर केंद्रीय मंत्री ने किया भगवान भोलेनाथ का अभिषेक


सावन माह के चौथे सोमवार के मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल जबलपुर के प्राचीन गुप्तेश्वर शिव मंदिर पहुंचे. यहां प्रहलाद पटेल ने भगवान भोलेनाथ का पंचामृत अभिषेक किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गुप्तेश्वर महादेव मंदिर से उनका बड़ा गहरा लगाव हैं. कालेज के समय से ही गुप्तेश्वर मंदिर में आने का सिलसिला जारी हैं. वे सावन माह के तीन सोमवार को निर्जला व्रत भी रखते हैं. इस दौरान उन्होंने भगवान भोलेनाथ से मध्य प्रदेश और देश की समृद्धि की कामना भी की. 


ये भी पढ़ें: Rewa News: रीवा में श्रद्धालुओं पर गिरे बिजली के तार, 20 घायल, 4 की हालत नाजुक