MP Latest News: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने दमोह पुलिस का बहिष्कार किया है. पुलिस की सेवाएं आज से लेने से इनकार कर दिया है. निजी सुरक्षा गार्ड के अलावा पुलिस की सुरक्षा नहीं लेंगे. बीजेपी पार्षद यशपाल ठाकुर के खिलाफ झूठा मुकदमा दायर होने से नाराज हैं. सेल्समैन की आत्महत्या के मामले में बीजेपी पार्षद सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है.


सुसाइड नोट की जांच किए बगैर मुकदमा दर्ज होने से नाराज हैं. बड़ी संख्या में पार्षद के वार्ड की जनता केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल से मिलने पहुंची, जनता को आश्वासन देते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.  



दामोह आत्महत्या मामले पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल का बयान


दामोह आत्महत्या मामले पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल का कहना है कि दमोह पुलिस को हैंडराइटिंग की जांच करने से पहले मामले में कोई कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह फैसला जल्दबाजी में लिया गया है. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के सख्त खिलाफ हूं. उन्होंने पुलिस की सुरक्षा लेने से इनकार करते हुए कहा कि मेरी निजी सुरक्षा के अलावा मेरी सुरक्षा के लिए दमोह पुलिस का कोई भी व्यक्ति मेरे आवास पर नहीं रहेगा.


इसे भी पढ़ें: MP Politics: 'कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स के खिलाफ होगी कार्रवाई', Phone-Pe वाले पोस्टर नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी