Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. नतीजे आने के बाद से ही अलग-अलग राज्यों में एनडीए और "इंडिया" गठबंधन के प्रदर्शन को लेकर चर्चा हो रही है. इस बीच राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत और राजस्थान में खराब प्रदर्शन को लेकर बात की है. 


इंडिया टुडे से खास बातचीत में प्रशांत किशोर ने मध्य प्रदेश में बीजेपी की बड़ी जीत पर कहा कि "मध्य प्रदेश के बीजेपी और संघ के स्ट्रक्चर और दूसरे राज्यों के स्ट्रक्चर में फर्क है. दूसरे राज्यों में बीजेपी सिर्फ मोदी के नाम पर जीत रही थी, जबकि मध्य प्रदेश में मोदी के नाम के साथ बीजेपी का बहुत बड़ा स्ट्रक्चर भी है. अगर आप देखेंगे तो बगल के राज्य राजस्थान में नुकसान हुआ, लेकिन मध्य प्रदेश में नहीं हुआ."


राजस्थान चुनाव पर क्या बोले प्रशांत किशोर?
प्रशांत किशोर ने राजस्थान में बीजेपी के खराब प्रदर्शन ने कहा कि ''राजस्थान में कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन ये दिखाता है कि विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी में मिस मैनेजमेंट हुआ. राजस्थान में जहां तक मुझे समझ में आ रहा है कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने पावर का जो डिस्ट्रीब्यूशन किया है, ये सिर्फ मुख्यमंत्री की बात नहीं है."


उन्होंने आगे कहा कि "हर वो समुदाय जिसने बीजेपी को चुनाव में सपोर्ट किया, वो शायद ये महसूस कर रहे हैं कि मुझे तो कुछ मिला ही नहीं. चाहे वो गुर्जर समुदाय के लोग हो, चाहे मीणा, राजपूत या आदिवासी हो. सभी ने यही महसूस किया कि उन्हें कुछ भी नहीं मिला. राजस्थान एक केस स्टडी है." 


क्या रहे चुनाव नतीजे?
देश की आजादी के बाद पहली बार मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जीत दर्ज करवा दी है. इस बार बीजेपी ने कांग्रेस और कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में भी बंपर जीत की दर्ज की है. वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटें जीतने वाली बीजेपी की सीटें घटकर इस चुनाव में 14 हो गईं.


यानी पार्टी को 11 सीटों का बड़ा नुकसान हुआ. कांग्रेस ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं एक सीट पर सीपीएम, एक सीट पर आरएलपी और एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी ने जीत हासिल की.



MPPSC Result: रायसेन की अंकिता पाटकर बनीं डिप्टी कलेक्टर, MPPSC टॉपर ने शेयर किया सफलता का राज