Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका संतोखी ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- 'मां और मातृभूमि स्वर्ग से बढ़कर'
Madhya Pradesh News: 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही. साथ ही कहा कि यह सम्मेलन दोनों देशों के लिए संभावनाओं के नए द्वार खोलेगा.
Indore News: सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी (Chandrika Prasad SantokhI) ने सोमवार को कहा कि मां और मातृभूमि स्वर्ग से बढ़ कर है. उन्होंने कहा कि भारत के स्वच्छतम शहर और स्मार्ट सिटी इंदौर (Indore) में मिले प्रेम, सम्मान और सत्कार ने इस अनुभूति को साकार कर दिया. भारतीय मूल के संतोखी ने यहां 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को विशिष्ट सम्मानित अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन दोनों देशों के लिए संभावनाओं के नए द्वार खोलेगा.
हिंदी और योग को लेकर क्या कहा?
संतोखी ने प्रवासी भारतीयों के लिए कैरेबियन देशों सहित अन्य देशों में हिंदी, योग, आयुर्वेद, अध्यात्म आदि पर प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि इससे धर्म, संस्कृति और हमारी परंपराओं को प्रवासी भारतीय समुदायों में भी सुरक्षित रखने में सहायता मिलेगी. संतोखी ने भारतीय उद्यमों और बैंकों को अपनी गतिविधियों का विस्तार कैरेबियन देशों सहित प्रवासी भारतीयों के बाहुल्य वाले देशों में करने संबंधी सुझाव रखे. उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी वसुधैव कुटुंबकम के अनुरूप संपूर्ण विश्व को एक परिवार मानने की दृष्टि से उपकृत हैं. सूरीनाम के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश और इंदौर की तारीफ की.
पीएम मोदी ने की थी इंदौर की तारीफ
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने इंदौर के लोगों की जामकर तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में अलग पहचान साबित की है. खाने-पीने के मामले में इंदौर देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लाजवाब है, यहां पोहे का पैशन, कचोरी, समोसे, शिकंजी, जिसने भी इसे देखा, उसके मुंह का पानी नहीं रुका. पीएम मोदी ने प्रवासियों से कहा कि आशा करता हूं कि आप सब भगवान महाकाल का आशीर्वाद भी लेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए पूरा संसार ही स्वदेश है. पिछले कुछ सालों से भारत ने जो विकास हासिल की है, वो अभूतपूर्ण है.