Narmadapuram: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम (Narmadapuram) में गुरुवार की देर रात राष्ट्रीय बजरंग दल (Rashtriya Bajrang Dal) के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia) पहुंचे. यहां पहुंचने पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं उनका ने जमकर स्वागत किया. इस दौरान प्रवीण तोगड़िया देश अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने देश की बढ़ती आबादी को लेकर मुसलमानों को जिम्मदार ठहराते हुए कहा कि हम भारत में मुसलमानों (Muslims) की जनसंख्या बढ़ने नहीं देंगे.
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनने के बाद 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले मुसलमानों को सरकारी राशन, सरकारी स्कूल में मुफ्त शिक्षा और हॉस्पिटल में मुफ्त सेवा, बैंक से लोन, सरकारी नोकरी नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि अगर वे फिर भी बच्चा पैदा करेंगे तो 10 साल के लिए जेल में डाल देंगे. तोगड़िया ने हिंदुओं को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि देश की सरकार पर हिंदुओं का कंट्रोल करवाएंगे, संविधान में संशोधन करवाएंगे कि पीएम, सीएम, मिनिस्टर, डीएम, एसपी, कलेक्टर और जज जैसे महत्वपूर्ण पदों पर देश में हिंदू के अलावा किसी को नहीं बनाने देंगे. ये सब संभव है.
2 से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले मुसलमानों को 10 साल जेल- तोगड़िया
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हम भारत में मुसलमानों की संख्या बढ़ने नहीं देंगे. दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले मुसलमानों को सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित कर देंगे और नियम न मानने वालों को 10 साल के लिए जेल में डाल देंगे. उन्होंने इस मामले में हिंदुओं को डरने की कोई जरूरत नहीं है, उन पर कोई प्रतिबंध नहीं लगेगा.
बजरंग दल पर बैन लगाने को लेकर तोगड़िया ने दिया ये बयान
कर्नाटक में बजरंग दल पर बैन लगाने के कांग्रेस के वादे पर भी तोगड़िया ने प्रतिक्रिया दी है. तोगड़िया ने कहा, 'न कोई बैन लगाने वाला है और न ही लगने वाला है. यह तो कर्नाटक का चुनाव था. मतदाताओं को खुश करने के लिए नूरा कुश्ती चला रहे थे. हिंदुओं को डरने की कोई जरूरत नहीं है. कोई प्रतिबंध नहीं लगेगा.
हिंदू जागरण के दूसरे चरण के लिए कर रहे हैं काम- तोगड़िया
तोगड़िया ने कहा कि राम जन्मभूमि को लेकर हमने सफल आंदोलन किया है. अब हम हिंदू जागरण के दूसरे चरण के लिए काम कर रहे हैं. इसके लिए एक लाख केंद्र देशभर में बन रहे हैं, जिनमें एक करोड़ हिंदू जुड़ेंगे. हम हनुमान चालीसा के जरिए जुड़ेंगे. इन केंद्रों की मदद से गरीब हिंदू परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य, शिक्षा और कानूनी मदद दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: MP: टैक्स डिपार्टमेंट ने कर चोरी करने वाले 23 लोगों पर कार्रवाई, वसूले करीब 5 करोड़ रुपये