Trains Cancelled: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (छिवकी) स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अगले कुछ दिनों तक कई गाड़ियां पूरी तरह निरस्त और कई आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी. इसमें पश्चिम मध्य रेल (West Central Railway) से संबंधित दो रेलगाड़ियां प्रभावित होंगी.


WCR के CPRO राहुल जयपुरियार के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना निर्माण के कार्य को गति प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी के अंतर्गत उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल (Prayagraj) के नैनी-प्रयागराज छिवकी रेल खण्ड पर तीसरी रेल लाइन को जोड़ने का काम किया जाने वाला है.


ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त


CPRO ने बताया, प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ गाड़ियों को पूरी तरह निरस्त और कुछ को आंशिक तौर पर निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. पश्चिम मध्य रेल के भोपाल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 फरवरी 2022 और वापसी में गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.


ये गाड़ियां रहेंगी आंशिक निरस्त



  • WCR से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस 17 फरवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 18 फरवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 तक कटनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी. यह ट्रेन कटनी-प्रयाराज छिवकी-कटनी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

  • इसके साथ ही रेक को बैलेंस करने के लिए गाड़ी संख्या 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 01 मार्च 2022 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.


रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें.


ये भी पढ़ें:


MP Board Exams 2022: आज से शुरू होंगी मध्य प्रदेश बोर्ड बारहवीं की परीक्षाएं, यहां देखें गाइडलाइंस


UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेतहपुर में करेंगे जनसभा, अखिलेश यादव करेंगे तूफानी दौरा, जानिए अन्य नेताओं का प्रोग्राम