उज्जैन: हमारे शहर में हमेशा अमन-चैन कायम रहे. यहां पर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिले और इस शहर को किसी की नजर न लग जाए... इसी दुआ के साथ उज्जैन की ईदगाह में नमाज अदा की गई. नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद (Eid) की बधाइयां दीं. इसके साथ ही परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) और अक्षय तृतिया (Akshaya Tritiya) का पर्व भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इतने सारे त्योहार एक साथ पड़ने की वजह से पुलिस (Police )ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम (Security Arrangements) किए हैं. कई जगह ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. 


कोरोना महामारी के चलते 2 साल से ईद का जश्न फीका पड़ गया था. इस बार कोरोना का प्रभाव कम होने की वजह से बिना प्रतिबंधों के ईद पर्व मनाया जा रहा है. मंगलवार सुबह ईदगाह पर शहर काजी खलीकुर्हमान ने ईद की नमाज अदा करवाई. ईद की नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बधाइयां दीं. आज दिनभर ईद का जश्न मनाया जाएगा. 


रतलाम, देवास, नीमच, मंदसौर, शाजापुर में भी रही ईद की धूम


उज्जैन संभाग के रतलाम, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, आगर मालवा में भी ईद की धूम देखने को मिल रही है. बाजार में लोग गले मिलकर एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं. रमजान के पाक महीने के बाद ईद का पर्व मुस्लिम समाज को बेसब्री से इंतजार रहता है. 


ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नजर


त्योहारों का मौसम होने की वजह से पुलिस विभाग द्वारा पूरे संभाग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस विभाग के आला अधिकारी संभाग भर में निगाह जमाए हुए हैं. आज परशुराम जयंती के साथ-साथ अक्षय तृतीया होने की वजह से विशेष एहतियात बरती जा रही है. उज्जैन में ड्रोन कैमरे से निगाह रखी जा रही है. इसके अलावा रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, आगर में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.


यह भी पढ़ें


MP News: उत्तर प्रदेश से आ रहे कंटेनर से पकड़ी गई अवैध शराब, जानिए पकड़ी गई शराब की कीमत


MP में शाहरुख खान, धोनी, कोहली और रोहित शर्मा के खिलाफ जनहित याचिका दायर, जानें- क्या है पूरा मामला