दो बड़े कथावाचकों में मतभेद! पंडित प्रदीप मिश्रा पर नाराज प्रेमानंद जी महाराज बोले- अब उल्टी गिनती शुरू...
Pandit Pradeep Mishra: पंडित प्रदीप मिश्रा के एक पुराने वीडियो को लेकर विवाद हो गया है. इस वीडियो में उन्होंने राधा जी के बारे में कुछ टिप्पणियां की थीं, जिससे प्रेमानंद महाराज नाराज हो गए.
MP News: राधारानी को लेकर देश के दो बड़े संत प्रेमानंद महाराज और कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आपस में उलझ गए हैं. प्रेमानंद महाराज की टिप्पणी के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने उन्हें जवाब दिया था, इस जवाब के बाद अब प्रेमानंद महाराज ने फिर पंडित प्रदीप मिश्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
प्रेमानंद महाराज का यह भी वीडियो भी सोशल मीडिया पर ही वायरल हो रहा है. प्रेमानंद महाराज वायरल वीडियो में (पंडित प्रदीप मिश्रा) का नाम लिए बगैर कहते हैं, ''क्या वह शिवपुराण का प्रवचन करता है तो क्या अंबा जी देवी जी की शक्ति को नहीं जानता. अगर देवी अपने स्वरूप में आ गई तो शिव को भी चरणों में लौटना पड़ा''.
प्रेमानंद महाराज ने कहा, ''वह प्रिया जी (राधा जी) की अवहेलना करता है और जब फांस में फंसा तो कहता है कि वह 14 साल पुरानी कथा के प्रवचन का वीडियो है. जब जीव भगवान का यश गाता है तो वह ऊपर चढ़ता है, जैसे 1, 2, 3 बढऩा और जब अभिमान हो जाता है तो उतरना शुरू हो जाता है, 10, 9, 8, 7, 6, 5, 4, 3, 2,1.यह ऐसे कार्य है इसमें उतरना नहीं होता है, जीव धम्म से गिर जाता है''. महाराज ने कहा कि पुराणों को गुरुजनों के चरणों में बैठकर सुनो और पढ़ो, इसके बाद प्रवचन करो.
राधाजी पर यह कहा था पंडित प्रदीप मिश्रा ने?
बता दें सोशल मीडिया पर अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधारानी को लेकर कहा, ''राधारानी बरसाना की रहने वाली नहीं थी. श्रीकृष्ण की पत्नियों में राधा का नाम नहीं है. राधा जी के पति का नाम अनय घोष है. उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था.''
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि राधा जी की शादी छात्रा गांव में हुई थी. कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं से पूछा कि बताओ राधा जी कहां की हैं, जिस पर जवाब आया कि बरसाना की. श्रद्धालुओं को जवाब देते हुए पंडित मिश्रा ने कहा कि बरसाना नहीं रावल गांव की रहने वाली थीं राधा जी. बरसाने में राधा जी के पिता जी की कचहरी थी. राधाजी साल में एक बार कचहरी पर जाती थीं. इसलिए उसका नाम बरसाना है कि बरस में एक बार आना.
प्रेमानंद महाराज हुए नाराज, दिया जवाब
पंडित प्रदीप मिश्रा के इस वक्तव्य पर प्रेमानंद जी महाराज नाराज हो गए और उन्होंने वीडियो जारी कर पंडित प्रदीप मिश्रा को जवाब दिया, ''तुम किस राधा की बात करते हो. अभी राधा को तुम जानते कहा हो, अगर जान जाओगे तो आंसुओं से वार्ता होगी.
प्रेमानंद जी ने कहा, वह प्रकट हुई और सदा प्रकट हैं''. उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा के लिए कहा कि कभी बरसाना गए हो, कभी देखे हो. वीडियो में प्रेमानंद महाराज तल्ख लहजे में पूछते हैं कि तुम क्या जानते हो. उन्होंने कहा, ''तुम्हें कैसे बताऊं कि राधा जी क्या है. तुम कितने ग्रंथ पढ़े हो, सिर्फ चापलूसी संसार वाले को रिझा सकते हो. श्रीजी के बारे में ऐसा मत बोलो उनकी शक्ति नहीं जानते हो.'' प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि राधा जी भोली है, लेकिन उनके सेवक काल है. श्रीजी के बारे में ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.''
अब पंडित प्रदीप मिश्रा ने दिया जवाब
प्रेमानंद महाराज की टिप्पणी के बाद अब कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने जवाब दिया. उनके वायरल वीडियो में वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि हमारा तो निवेदन है कि जो अपशब्द कहने वाले हैं, आपने पूरी वीडियो सुनी ही नहीं, जो वीडियो काटकर चलाई गई है वह वीडियो 14 साल पहले की है. 14 वर्ष पहले जो कथा हमने कमलापुर में कही थी. कमलापुर की कथा पूरी निकालकर सुनना, उसमें हमने राधा जी के विवाह का वर्णन भगवान श्री कृष्ण के साथ भी किया है.
इसे भी पढ़ें: 300 रुपये की ज्वेलरी 6 करोड़ में बेचा, जयपुर में अमेरिकी महिला से ठगी का ऐसे खुला राज